बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अभिनय, स्टाइल और पर्सनैलिटी की दुनिया दीवानी है. उनकी फैन फॉलोइंग विश्वभर में है. अमिताभ एक बड़े रोल मॉडल हैं और लोग उन्हें कॉपी करने की कोशिश करते हैं. चाहे बड़ा पर्दा हो, छोटा पर्दा या फिर एड वर्ल्ड, अमिताभ हर तरफ छाए रहते हैं. मेगास्टार ने अपने करियर के 50 साल पूरे कर लिए हैं. आज भी वे किसी युवा की तरह ताजगी और उर्जा से भरे हुए नजर आते हैं. फिल्मों में सक्रिय हैं. इस खास मौके पर बेटे अभिषेक बच्चन ने पिता को इमोशनल नोट लिखा है.
अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे बिग बी की फोटो वाली टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''मेरे लिए वे एक ICON हैं. बल्कि इससे भी ज्यादा बहुत कुछ हैं. मेरे पिता, अच्छे दोस्त, एक मार्गदर्शक, आदर्श, एक हीरो, अच्छे आलोचक और सबसे बड़ा सहारा. आज से 50 साल पहले उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. मुझे पक्का यकीन है कि आज भी अपने काम को लेकर उनका पैशन और अप्रोच बिल्कुल वैसा ही है जैसा पहले दिन था.''
View this post on Instagram
''प्यारे पिता जी, आज हम आपको सेलिब्रेट करेंगे, आपके टैलेंट को, आपके पैशन को, आपकी प्रतिभा को और आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व को सेलिब्रेट करेंगे. मैं इंतजार नहीं कर सकता ये देखने के लिए कि आने वाले 50 सालों में आप अपने काम में और क्या-क्या उपलब्धियां हासिल करेंगे. आज जब मैंने पिता जी को इस खास मौके पर उन्हें कमरे में जाकर विश किया और पूछा कि वे कहां जा रहे हैं. जवाब में पिता जी ने कहा ''काम पर''.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने 1969 में सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1971 में सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ आनंद फिल्म में सपोर्टिंग रोल में दिखे. इसके बाद उनकी कुछ फिल्मों ने कोई बड़ा कमाल नहीं किया. साल 1973 में जंजीर फिल्म के जरिए वे दर्शकों के दिल में उतर गए. साथ ही इस फिल्म से उन्होंने एंग्री यंगमैन की छवि बनाई और शुरू हो गया सुपरस्टार के करियर का कभी ना थमने वाला सफर. दीवार, सिलसिला, कुली, नमक हराम, कभी कभी, काला पत्थर, पा, मोहब्बतें, ब्लैक, चीनी कम, बागबान, इंग्लिश-विंग्लिश, पीकू, पिंक और 102 नॉट आउट जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.