सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का एक और नया टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में सुल्तान की जान अरफा कुश्ती के दांव दिखा रही हैं और कुश्ती के ऐसे दांव दिखा रही है कि मर्द पहलवान को भी पस्त कर रही है जबकि पीछे से सलमान कह रहे हैं, 'हरियाणा की शेरनी, और सुल्तान की जान, अरफा'.
अरफा के रोल में अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं और वे पहलवान की तरह दांव दिखा रही हैं और एक्सप्रेशंस भी अच्छे दे रही हैं. फिर यह पहला मौका है जब सलमान खान के साथ अनुष्का आ रही हैं.
रविवार को अनुष्का के बर्थडे पर सलमान ने ट्विटर पर 'सुल्तान' का दूसरा टीजर शेयर किया. सलमान ने ट्वीट किया, 'मेरी सुल्तानी को जन्मदिन मुबारक.'
Happy Birthday to my Sultani Arfa #SultanKiJaan @SultanTheMovie @AnushkaSharma . https://t.co/bII4Ij71bg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 1, 2016
इस तरह वे खान तिकड़ी के साथ काम करने का अपना रिकॉर्ड भी कायम कर लेंगी. यह पहला मौका होगा जब फिल्म के हीरो-हीरोइन दोनों ही पहलवान होंगे. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म ईद पर रिलीज होगी.
देखें टीजर...