scorecardresearch
 

'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग के लिए कोलकाता जाएंगी विद्या बालन

बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन 'कहानी' फिल्म के बाद अपनी अगली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग के लिए फिर से कोलकाता शहर जाएंगी. फिल्म की पहली शूटिंग नवरात्र के आठवें दिन यानी अष्टमी को होगी.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन 'कहानी' फिल्म के बाद अपनी अगली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग के लिए फिर से कोलकाता शहर जाएंगी. फिल्म की पहली शूटिंग नवरात्र के आठवें दिन यानी अष्टमी को होगी.

Advertisement

एक करीबी सूत्र ने बताया, 'उन्होंने कोलकाता में 'कहानी' की शूटिंग की थी. अब वह मोहित सूरी की प्रेमकहानी 'हमारी अधूरी कहानी' के पहले शॉट के लिए कोलकाता वापस जाएंगी.'

उन्होंने बताया, 'शूटिंग गुरुवार को होगी. विद्या का शूट दुर्गा पूजा पंडाल में होगा. उसके बाद वह इमरान हाशमी के साथ शहर में अन्य कुछ दृश्यों की शूटिंग करेंगी.'

फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और विशेष फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग भारत के अन्य शहरों के साथ अमेरिका, अबूधाबी और दुबई में भी होगी.

Advertisement
Advertisement