बंगलुरु में महिलाओं के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के शर्मनाक बयान की
चौतरफा आलोचना हो रही है.
आमिर बोले- बंगलुरु में जो भी हुआ वो बेहद दुखद
अबू आजमी ने दरअसल, महिलाओं के साथ होने वाले छेड़छाड़ के लिए उनके पहनावे को जिम्मेदार ठहराते
हुए कहा था कि जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी.
बंगलुरु केस: आजमी के बयान से भड़कीं तापसी, बोलीं 'पिंक' देखो
अबू आजमी के इस बयान के बाद ट्विटर पर लगातार बयनबाजी हो रही है. शोभा डे ने बंगलुरु की घटना पर ट्वीट किया कि बंगलुरु के मर्दों: जीना सीखो. औरतों से छेड़खानी आपकी यौन कुंठा को ही दर्शाता है. इस कॉस्मोपॉलिटन, जीवंत शहर को क्या हो गया है? उन्होंने अबू आजमी के बयान पर एक तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यदि 'आधे ड्रेस' वाली औरतें छेड़ने के लिए हैं तो 'आधे ड्रेस' वाले मर्दों के बारे में क्या?'
Women in "half dress" deserve to be molested? What about men in 'half dress'?
— Shobhaa De (@DeShobhaa) January 3, 2017
वहीं इस ट्विटर वार में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता और अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी भी कूद पड़े हैं.
अबू आजमी के बयान को आड़े हाथ लेते हुए ईशा गुप्ता ने ट्वीट किया है कि 'इस मामले में सिर्फ एक ही महिला
पर आरोप लगाया जा सकता है और हो सकता है कि वो खुद को इल्जाम दे रही हो, वह महिला, जिसने तुम्हें
जन्म दिया.'
बंगलुरु केस: सलीम खान ने पीएम मोदी से की कड़ा कदम उठाने की अपील
The only woman to blame here,n she probably would have blamed herself too,is the woman who unknowingly gave birth to a jerk like u#AbuAzmi
— Esha Gupta (@eshagupta2811) January 3, 2017
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अबू आजमी के बेटे और बॉलीवुड एक्ट्रेस के पति फरहान आजमी ने ट्वीट किया कि 'ईशा, जिस महिला ने अबू आजमी को जन्म दिया है, वह मेरी दादी हैं, जो अपना पक्ष रखने के लिए अब इस दुनिया में नहीं हैं. वो तुमसे कहीं ज्यादा सम्मानित हैं.'
Esha, woman who gave birth to @abuasimazmi is my grandma,who is no longer amongst us to defend herself.She was far more dignified than U🖕🏻 https://t.co/ZfxSdNpTOT
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) January 4, 2017
बंगलुरु में बदतमीजी के लिए पहनावा जिम्मेदार, जहां पेट्रोल वहां आग लगेगी: सपा नेता
इसका जवाब देते हुए ईशा गुप्ता ने ट्वीट किया कि 'छोटी सोच वाले लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.' पर फरहान आजमी यहीं नहीं रुके. वो लगातार ट्वीट करते रहे. फरहान ने ट्वीट किया कि 'तन बेचकर दो रोटी जो कमाए, उसे हम वेश्या नाम देकर जलील करते हैं, दूसरी ओर तन की नुमाइश कर करोड़ों कमाने वालों को सम्मान क्यों?'
महिलाओं को आर्ट की आड़ में कभी तंदूरी मुरग़ी तो कभी झंडू बाम कहा जाता, उसी गीत पर सोसायटी के शुभचिंतक विदेशी शराब की चुस्कियाँ लेते हैं..तब?
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) January 4, 2017