श्रीदेवी ने अपनी अदाकारी की जितनी भी खूबियां थीं, वे सब बेटी जाह्नवी को सिखाईं. वे बेटी को परदे पर देखना चाहती थीं, लेकिन श्रीदेवी का असमय निधन हो गया और उनकी हसरत अधूरी रह गई.
अब जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क रिलीज हो रही है. इस मौके पर जाह्नवी अपनी मां को याद कर बेहद इमोशनल हो गईं. उन्होंने मां के नाम लिखे उस नोट को याद किया, जो उन्होंने श्रीदेवी के निधन के बाद लिखा था.
जाह्नवी ने लिखा था, आई लव यू मॉम, ये आपके लिए है और रहा है. मेरे बर्थडे पर एक मात्र चीज जो मैं सबसे कहती हूं कि अपने मां-बाप को प्यार करो. उन्हें याद करो और समर्पित होकर उनके प्रति प्रेम को महसूस करो.
जाह्नवी कपूर ने फिल्म रिलीज से पहले खोला 'धड़क' का क्लाइमैक्स
जाह्नवी को भी इस खास मौके पर सबसे ज्यादा इस कमी अपनी मां की ही महसूस हो रही है. यही वजह है कि जाह्नवी बुधवार रात हुई धड़क फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने साथ श्रीदेवी की तस्वीर ले गई थीं. ये मौका कपूर परिवार के लिए भी बेहद इमोशनल और गर्व का था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी कपूर फिल्म की स्क्रीनिंग पूरी होने के बाद खुद को संभाल नहीं सकीं. वो भाई अर्जुन कपूर और पापा बोनी कपूर के गले लगकर रोने लगीं.
'धड़क' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे स्टार्स, ऐसा था रिएक्शन
अर्जुन कपूर पिछले दिनों धड़क के ट्रेलर लॉन्च पर भी नहीं पहुंच सके थे. ऐसे में जाह्नवी को डेब्यू फिल्म में देखना उनके लिए भी बड़ा मौका था. कपूर परिवार के साथ बॉलीवुड से तमाम सेलेब इस फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे.