ऋषि कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चहेते एक्टर्स में शुमार हैं. सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं. ऋषि कपूर के नए-नए पोस्ट फैन्स को काफी पसदं आते हैं. अब हाल ही में फैन्स की डिमांड पर ऋषि कपूर ने फैमिली संग सैंटा कैप में एक स्माइलिंग पिक्चर पोस्ट की है.
ऋषि कपूर ने शेयर की फैमिली संग स्पेशल थ्रोबैक फोटो-
ऋषि कपूर ने अपनी पूरी फैमिली नीति कपूर, रणबीर कपूर और बेटी के रिद्धिमा कपूर के साथ एक फैमिली फोटो पोस्ट की है. फोटो में ऋषि कपूर सैंटा कैप लगाए बड़ी सी स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. ऋषि कपूर ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ये लो.
Ye lo! https://t.co/QpjQnTPKZy pic.twitter.com/VRCygER7zu
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 24, 2019
दरअसल, इससे पहले सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर ने सैंटा कैप और क्रिसमस ट्री के साथ फोटो शेयर करते हुए फैन्स को क्रिसमस की बधाई दी थी. लेकिन फोटो में ऋषि कपूर बहुत सीरियस एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे थे. इस फोटो पर उनके फैन ने डिमांड की थी कि वो खुशी के मौके पर अपनी फोटो में थोड़ी सी स्माइल एड कर लें. फैन की इस डिमांड के बाद ऋषि कपूर ने फैमिली संग मुस्कुराते हुए एक फैमिली थ्रोबैक फोटो पोस्ट की.
Dear @chintskap . Thanks for the wishes but you could spread more cheer if there was the sly sweet smile of yours added to the pic https://t.co/cZ17jgbFr2
— k s sanjay (@kssanjay) December 24, 2019
बता दें कि ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार साझा करते हैं.