scorecardresearch
 

रितिक रोशन ने आमिर खान को दिया 'न्यूड' होने का चैलेंज

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपनी फिल्म 'बैंग बैंग' के प्रमोशन के लिए इंडस्ट्री के साथियों को अलग-अलग तरह के चैलेंज दे रहे हैं. रितिक ने ताजा चुनौती दी है बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान को. उन्होंने आमिर खान को न्यूड होने का चैलेंज दिया है.

Advertisement
X
PK Poster
PK Poster

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपनी फिल्म 'बैंग बैंग' के प्रमोशन के लिए इंडस्ट्री के साथियों को अलग-अलग तरह के चैलेंज दे रहे हैं. रितिक ने ताजा चुनौती दी है बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान को. उन्होंने आमिर खान को न्यूड होने का चैलेंज दिया है.

Advertisement

याद रहे कि फिल्म 'पीके' के पोस्टर में आमिर एक रेलवे पटरी पर बिना कपड़ों के खड़े नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक ट्रांजिस्टर है जिससे उन्होंने अपनी 'इज्जत' बचा रखी है.

बुधवार सुबह आमिर के ट्विटर हैंडल को मेंशन करते हुए रितिक ने लिखा, 'पॉपुलर डिमांड पर. आज का बैंग बैंग डेयर आमिर खान के लिए. आपका डेयर है, 'ट्रांजिस्टर नीचे रख दो. नहीं करोगे तो पनिशमेंट मिलेगा. वो भी बैंग बैंग स्टाइल में. क्या बोलते हो लोगों? मंजूर?'

 

 

इसके बाद आमिर ने रितिक की चुनौती मंजूर कर ली है. आमिर ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने राजू हिरानी को ट्रांजिस्टर लेकर आने को कहा है और वह रास्ते में हैं. आमिर ने लिखा, 'मैं शूट करके तुम्हें भेजता हूं. इसके बाद जो होगा, उसकी जिम्मेदारी मेरी नहीं है.'

Advertisement

 

 

नरगिस फाखरी ने किया रैप

रणवीर सिंह का बैंग बैंग डेयर

Advertisement
Advertisement