बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपनी फिल्म 'बैंग बैंग' के प्रमोशन के लिए इंडस्ट्री के साथियों को अलग-अलग तरह के चैलेंज दे रहे हैं. रितिक ने ताजा चुनौती दी है बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान को. उन्होंने आमिर खान को न्यूड होने का चैलेंज दिया है.
याद रहे कि फिल्म 'पीके' के पोस्टर में आमिर एक रेलवे पटरी पर बिना कपड़ों के खड़े नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक ट्रांजिस्टर है जिससे उन्होंने अपनी 'इज्जत' बचा रखी है.
बुधवार सुबह आमिर के ट्विटर हैंडल को मेंशन करते हुए रितिक ने लिखा, 'पॉपुलर डिमांड पर. आज का बैंग बैंग डेयर आमिर खान के लिए. आपका डेयर है, 'ट्रांजिस्टर नीचे रख दो. नहीं करोगे तो पनिशमेंट मिलेगा. वो भी बैंग बैंग स्टाइल में. क्या बोलते हो लोगों? मंजूर?'
By POPULAR DEMAND! today's #bangbangdare goes 2 d man himself THE PK! @aamir_khan! Your dare is -" PUT THE TRANSISTOR DOWN!!"
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 1, 2014
Nahin karoge to punishment milega! Who bhi bangbang style mein! Kya bolte ho logon? ACCEPT?? @aamir_khan
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 1, 2014
इसके बाद आमिर ने रितिक की चुनौती मंजूर कर ली है. आमिर ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने राजू हिरानी को ट्रांजिस्टर लेकर आने को कहा है और वह रास्ते में हैं. आमिर ने लिखा, 'मैं शूट करके तुम्हें भेजता हूं. इसके बाद जो होगा, उसकी जिम्मेदारी मेरी नहीं है.'
@iHrithik Hey Hritik I accept the dare! Have asked Raju for the transistor, its on the way!!! (1/2)
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 1, 2014
@iHrithik Will shoot it asap and send it to you!!! But i take no responsibility for what happens after that 😜 (2/2)
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 1, 2014
नरगिस फाखरी ने किया रैप
रणवीर सिंह का बैंग बैंग डेयर