बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि बचपन से अमेरिकी गायिका-अभिनेत्री मैडोना उनकी आदर्श रही हैं. उन्हें मैडोना का बिंदास व्यक्तित्व अच्छा लगता है. 'फ्रोजन' गीत की गायिका मैडोना शनिवार को 56 साल की हो गईं. प्रियंका ने उन्हें माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दी.
प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, 'बचपन से मेरी आदर्श रहीं मैडोना को जन्मदिन मुबारक हो. आप जिस बेबाकी से अपनी जिंदगी जीती हैं, वह पसंद है. बहुत सारी यादें हैं'.
Happy bday to my childhood idol @Madonna ! #RebelWithoutACause !love the guts u live your life with!! So many memories.. #Secret
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 16, 2014
प्रियंका को मिला सबसे सेक्सी बिकिनी बेब का खिताब
प्रियंका चोपड़ा के गाने को मिले चार करोड़ से ज्यादा हिट्स