scorecardresearch
 

#Mahashivaratri NO 3जी, NO 4 जी, ONLY शिव जी...

महाशिवरात्रि के मौके पर सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर भगवान शिव को कुछ इस अंदाज में याद किया.

Advertisement
X
बिग बी
बिग बी

Advertisement

महाशिवरात्रि के मौके पर सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर हैप्‍पी शिवरात्रि के कई पोस्‍ट किए. कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्‍होंने बेहद रोचक अंदाज में ट्वीट किए थे. इन्‍हें में से एक हैं बिग बी.

अमिताभ बच्‍चन ने हैप्‍पी शिवरात्रि कुछ इस अंदाज में कहा-

 वहीं लता दीदी ने एक गाने के जरिए भगवान शिव को याद किया-

अनुष्‍का शर्मा ने लिखा, 'कंकर कंकर हैं शिव शंकर. आप सबको महाशिवरात्रि की अनंत बधाई.'

अक्षय कुमार ने भी कहा कि 'मेरी प्रार्थना है कि शिव जी हम सभी की समस्‍याओं को 4 जी से तेज समाप्‍त कर दें.'

 

Advertisement
Advertisement