नोटबंदी को लेकर जहां एक तरफ पक्ष और विपक्ष में घमासान जारी है, तो वहीं नेताओं के अजीबोगरीब बयान भी सामने आ रहे हैं.
जब सीनियर कांग्रेस नेता और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन से ने कहा है कि पूछा गया कि इस मुद्दे पर मोदी सरकार को सभी बॉलीवुड स्टार का सर्मथन मिल रहा है, तो इस पर उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड़ स्टार दबाव में हैं इसलिए फिल्मी सितारे मोदी सरकार को समर्थन कर रहे हैं. हमने इस पर जांच की मांग की है कि आखिर फिल्मी सितारे क्यों मोदी सरकार को समर्थन कर रहे हैं और और उनके ऊपर दबाव कैसा है.'
अजय माकन ने यह भी ऐलान किया कि नोटबंदी को लेकर कांग्रेस दिल्ली में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार के इस नोटबंदी से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सरकार ने बिना किसी तैयारी के इसे लागू कर दिया है.