scorecardresearch
 

हिरानी पर यौन शोषण के आरोप, 3 ईडियट्स की कलाकार बोलीं- सोच भी नहीं सकती

Rajkumar Hirani Accused Of Sexual Harassment By Assistant Director:  फिल्म पीके और 3 ईडियट्स में हिरानी के साथ काम कर चुकीं जानी-मानी कलाकार अमरदीप झा ने राजकुमार हिरानी पर लगे आरोपों पर अपनी प्रतिक्र‍िया दी है.

Advertisement
X
राजकुमार हिरानी
राजकुमार हिरानी

Advertisement

मुन्नाभाई एमबीबीएस, संजू, 3 ईडियट्स और पीके जैसी फिल्मों के निर्देशक राजकुमार हिरानी पर गंभीर आरोप लगे हैं. फिल्म संजू में उनकी अस‍िस्टेंट डायरेक्टर रही एक महिला ने हिरानी पर सेक्सुअल मिसकंडक्ट के आरोप लगाए हैं. हिरानी ने इन आरोपों का सिरे से खंडन किया है. इस दौरान फिल्म पीके और 3 ईडियट्स में हिरानी के साथ काम कर चुकीं जानी-मानी कलाकार अमरदीप झा ने कहा है कि वे इन आरोपों पर भरोसा नहीं कर सकतीं.

अमरदीप ने एक न्यूज पोर्टल से कहा है- "मैं हैरान हूं. इस पर मैं यकीन नहीं कर सकती. वे ऐसे इंसान हैं, जिसे में देखती आई हूं. सेट पर वे किसी फरिश्ते की तरह होते हैं. वे सेट पर लगभग सभी से बराबरी का व्यवहार करते हैं. मेरी उनसे सिर्फ सेट पर बातचीत हुई है. एक इंसान के रूप में मैं उन्हें जितना जानती हूं, उस हिसाब से ये सब चौंकाने वाला है. मैं ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकती. "

Advertisement

अमरदीप ने आगे कहा- जब मैंने ये खबर सुनी तो मैं हैरान रह गई. लंबे समय तक मेरे दिमाग में यही सब चलता रहा. मैं आरोप लगाने वाली लड़की पर कोई कमेंट नहीं कर सकती, लेकिन मुझे हिरानी पर पूरा भरोसा है.

महिला ने अपने आरोप में कहा है कि राजकुमार हिरानी ने 6 माह (मार्च से सितंबर 2018) के बीच कई बार उसका यौन शोषण किया. ये सब तब हुआ, जब वे संजू के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क कर रही थीं. संजू, संजय दत्त की बायोपिक थी.

हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है- एक मेल में महिला ने कहा, "राजकुमार ने 9 अप्रैल 2018 को भद्दी टिप्पणी की. इसके बाद उन्होंने अपने घर व दफ्तर में जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की. उस वक्त उनके पास शालीन (चुप) रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. वह जब तक चुप रह सकती थीं, तब तक रहीं. क्योंकि वह अपनी नौकरी नहीं खोना चाहती थीं."

तो इसलिए हटाया गया था सोनम की फिल्म के पोस्टर से राजकुमार हिरानी का नाम?

Advertisement

बताया गया है कि महिला ने संजू के को-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को भी इस मामले में मेल कर जानकारी दी है. उन्होंने विधु की पत्नी अनुपमा चोपड़ा, स्क्रिप्ट राइटर अभिजात जोशी, विधु की बहन और निर्देशक शेली चोपड़ा को भी मेल में मार्क किया है.

Advertisement
Advertisement