मुन्नाभाई एमबीबीएस, संजू, 3 ईडियट्स और पीके जैसी फिल्मों के निर्देशक राजकुमार हिरानी पर गंभीर आरोप लगे हैं. फिल्म संजू में उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर रही एक महिला ने हिरानी पर सेक्सुअल मिसकंडक्ट के आरोप लगाए हैं. हिरानी ने इन आरोपों का सिरे से खंडन किया है. इस दौरान फिल्म पीके और 3 ईडियट्स में हिरानी के साथ काम कर चुकीं जानी-मानी कलाकार अमरदीप झा ने कहा है कि वे इन आरोपों पर भरोसा नहीं कर सकतीं.
अमरदीप ने एक न्यूज पोर्टल से कहा है- "मैं हैरान हूं. इस पर मैं यकीन नहीं कर सकती. वे ऐसे इंसान हैं, जिसे में देखती आई हूं. सेट पर वे किसी फरिश्ते की तरह होते हैं. वे सेट पर लगभग सभी से बराबरी का व्यवहार करते हैं. मेरी उनसे सिर्फ सेट पर बातचीत हुई है. एक इंसान के रूप में मैं उन्हें जितना जानती हूं, उस हिसाब से ये सब चौंकाने वाला है. मैं ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकती. "
अमरदीप ने आगे कहा- जब मैंने ये खबर सुनी तो मैं हैरान रह गई. लंबे समय तक मेरे दिमाग में यही सब चलता रहा. मैं आरोप लगाने वाली लड़की पर कोई कमेंट नहीं कर सकती, लेकिन मुझे हिरानी पर पूरा भरोसा है.
महिला ने अपने आरोप में कहा है कि राजकुमार हिरानी ने 6 माह (मार्च से सितंबर 2018) के बीच कई बार उसका यौन शोषण किया. ये सब तब हुआ, जब वे संजू के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क कर रही थीं. संजू, संजय दत्त की बायोपिक थी.
Rajkumar Hirani accused of sexually abusing Assistant Director of 'Sanju' multiple times during the making of the movie. #RajkumarHirani should make a biopic on #RajkumarHirani to absolve him from all charges. pic.twitter.com/mKsvbzzm0L
— Sir Jadeja (@SirJadeja) January 13, 2019
Shakti Kapoor to play #RajkumarHirani in the movie: "Rajkumar and his Heers & Ranis"
— IMRAN KHAN (@imranmkkhan) January 13, 2019
So #RajkumarHirani , the biggest image laundry is now himself stained.
Let's see who makes a movie on him making him look innocent and a saint like figure.
It's so heartbreaking to see people you once admired turn out to be such jerks in real life.
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) January 13, 2019
Director #RajkumarHirani made film #Sanju to cleanse image of #SanjayDutt, So now who will make his biopic to cleanse his image?😜😂
— KRK (@kamaalrkhan) January 13, 2019
हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है- एक मेल में महिला ने कहा, "राजकुमार ने 9 अप्रैल 2018 को भद्दी टिप्पणी की. इसके बाद उन्होंने अपने घर व दफ्तर में जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की. उस वक्त उनके पास शालीन (चुप) रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. वह जब तक चुप रह सकती थीं, तब तक रहीं. क्योंकि वह अपनी नौकरी नहीं खोना चाहती थीं."
तो इसलिए हटाया गया था सोनम की फिल्म के पोस्टर से राजकुमार हिरानी का नाम?
बताया गया है कि महिला ने संजू के को-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को भी इस मामले में मेल कर जानकारी दी है. उन्होंने विधु की पत्नी अनुपमा चोपड़ा, स्क्रिप्ट राइटर अभिजात जोशी, विधु की बहन और निर्देशक शेली चोपड़ा को भी मेल में मार्क किया है.