शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनके और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'डियर जिंदगी' का पहला गाना 'लव यू' जिंदगी रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि शाहरुख और आलिया पहली बार इस फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
आलिया ने ट्वीट कर इस गाने को शेयर भी किया है. यह गाना आपके मूड को तरोताजा कर देगा. गाना काफी फ्रेश है और गाने के टाइटल के ही मुताबिक गाने को देख कर ये लग रहा है कि आलिया अपनी जिंदगी को बहुत एन्जॉय कर रही हैं. गाने के बोल 'जो दिल से लगे उसे कह दो हाय, हाय, हाय; जो दिल ना लगे उसे कह दो बाय, बाय, बाय' जिंदगी जीने के तरीके को दिखाता है.
गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और गाने को आवाज दी है जसलीन कौर ने. 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को 'इंग्लिश-विंग्लिश' फेम गौरी शिंदे ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स ने रेडचिलीज और होच के साथ मिलकर किया है.
And now it's time to drop everything and just love zindagi.. here goes :) #LoveYouZindagi: https://t.co/NOJSNh38mX
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 2, 2016
आप भी देखें यह गाना: