बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों धोखाधड़ी के केस के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाक्षी को 13 सितंबर 2018 को दिल्ली में एक स्टेज शो में परफॉर्म करना था. इस इवेंट के लिए उन्हें 24 लाख रुपये की बड़ी रकम दी गई थी. लेकिन पैसे लेने के बाद भी सोनाक्षी सिन्हा इस इवेंट में नहीं पहुंचीं. इस पूरे मामले पर अब इवेंट ऑर्गेनाइजर प्रमोद शर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए सोनाक्षी को झूठा बताया है.
ANI से बात करते हुए इवेंट ऑर्गेनाइजर प्रमोद शर्मा अपने पक्ष में बात करते हुए कहा, 'सोनाक्षी मुझे झूठा बता रही हैं. उनका कहना है कि मैंने उन्हें इवेंट के लिए कोई रकम नहीं दी है. लेकिन मेरे पास इस चीज का सबूत है. सोनाक्षी अपने पैसों और अपने पिता का राजनीति से जुड़े होने की ताकत को इस्तेमाल कर के इस बात को दबाना चाहती हैं.
बता दें कि इस पूरे मामले पर इवेंट मैनेजर से पहले सोनाक्षी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट पोस्ट कर इस पूरी घटना को गलत बताया था. सोनाक्षी ने लिखा था, 'इवेंट मैनेजर जो अपनी बातों पर कायम नहीं रह सका, उसको लगता है कि वो अपनी झूठी चीजों से मीडिया में मेरी साफ छवि को बिगाड़ देगा. इस मामले में इन्वेस्टिगेशन के लिए मेरी तरफ से पूरा सहयोग है. मेरी मीडिया से गुजारिश है कि इस इंसान की बातों पर यकीन न करें.'
— Baby Bedi (@sonakshisinha) July 12, 2019
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा फिल्म कलंक में नजर आई थी. इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आए थे. इसके अलावा सोनाक्षी अपनी फिल्म खानदानी शफाखाना को लेकर चर्चा में है. सोनाक्षी का इस फिल्म में काफी अलग किरदार है और वे इस फिल्म में सेक्स क्लीनिक चलाते हुए नजर आएंगी.