अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का एक डॉयलॉग इतना पॉपुलर हुआ कि मुहावरा ही बन गया. डॉयलाग था... कह कर लेंगे. आज के बर्थडे ब्वॉय ने अपनी जिंदगी में इस डॉयलॉग को सूत्र-वाक्य बना लिया लेकिन थोड़े बदलाव के साथ. साजिद खान कह के देते हैं. साजिद खान आज ही के दिन अपनी लंबी जबान के साथ इस दुनिया में अवतरित हुए थे.
साजिद में बचपन से ही एक बेहतरीन खानसामा बनने के गुण मौजूद थे. लोगों का भेजा फ्राई करने के अलावा टीवी पर साजिद अपने शो के दौरान बड़े-बड़े स्टार्स की इज्जत की जम कर भजिया तलते थे. पुराने लोग कह गए हैं कि ऊंट पहाड़ के नीचे आता ही है. सबका मजाक उड़ाते-उड़ाते साजिद खान आज खुद ही मजाक बन गए हैं. लोग उनकी बातों पर नहीं उनपर हंसते हैं. साजिद खान के जन्मदिन पर एक नजर उनके बड़बोलेपन के कुछ नमूनों पर...
1.साजिद ने कहा था कि उनकी फिल्म कभी फ्लॉप हो ही नहीं सकती. उन्होंने यह भी दावा किया था कि उनकी फिल्म 'हिम्मतवाला' अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी. और हुआ भी कुछ ऐसा ही यह फिल्म अजय देवगन के करियर की 'सबसे बड़ी वाली' साबित हुई. 'सिंघम' के पचासों पार्ट भी अजय के करियर से एक हिम्मतवाला का दाग न धो पाएंगे.
2. बड़े बोल बोलते हुए साजिद ने कह दिया कि अक्षय कुमार को बुरे दौर से उनकी दो फिल्मों ने निकाला. हाउसफुल 1 और हाउसफुल 2 ने इस दौरान अक्षय की बहुत मदद की. खिलाड़ी कुमार को साजिद का यह बयानी खेल बहुत नागवार गुजरा. वह दिन और आज का दिन है साजिद खान का जो बुरा दौर शुरू हुआ वह खत्म होता ही नहीं दिख रहा.
3. कहते है इंसान को अपनी बनियान में रहना चाहिए लेकिन पठानी सूट पहनने वाले साजिद ने इस मुहावरे का मतलब नहीं जाना. इसीलिए एक बार उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के बारे में यह बयान दे दिया कि नसीर साहब ने ज्यादात्तर सी ग्रेड फिल्मों में ही काम किया है. बताते हैं कि सी ग्रेड फिल्मेें बनाने वाले कांति शाह ने साजिद की फिल्में देखने के बाद दावा किया कि अब उनकी फिल्मों को क्लासिक फिल्मों में शुमार किया जाना चाहिए.
4. साजिद खान ये नहीं जानते थे कि आदमी की जबान कितनी भी लंबी हो इस मामले में महिला शक्ति का वह मुकाबला नहीं कर सकती. साजिद ने एक बार ट्वीट किया कि उनका ईमेल हैक हो गया है. इसके बाद उनके अकाउंट से कई हिरोइनों को न्यूड फोटो की 'निर्दोष मांग' करती हुई मेल मिली. 'प्लेब्वॉय' के लिए न्यूड फोटो शूट करा चुकी शर्लिन इस बात पर बिफर पड़ी और साजिद को रिप्लाई किया, जिसमें छह गालियों के बाद उन्होंने लिखा, 'मेल पढ़ते ही तुम्हारे बारे में यही ख्याल आया. हम कहके नहीं लेते हम तो बस ले लेते हैं.' इसके आगे खुजली की दवा लगाने की सलाह के साथ शर्लिन ने अंत में लिखा ढेर सारा प्यार भेज दिया.
5.कहते हैं सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते, क्या कहते हैं ये कहने वालों ने तो नहीं बताया. चहुंओर मजाक का पात्र बनने के बाद साजिद ने पहली बार एक वाजिब बात की. टीवी पर विदेशी विज्ञापनों की हिंदी डबिंग की तरह साजिद ने कहा, 'पहले मैं बहुत मोटा था और घमंडी भी. अब मैं बिल्कुल बदल गया हूं. मैं जल्द ही 43 साल का हो जाउंगा. अब मैं समझदार हो गया हूं' हालांकि इसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड जैक्लीन के खिलाफ बयान दे दिया. जाहिर है साजिद कथा जारी है. साजिद खान को भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हैप्पी बर्थडे!