scorecardresearch
 

करुणानिधि के निधन पर सेलेब्स ने जताया दुख, रजनी बोले- काला दिन

करुणानिधि के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. कई नामी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement
X
करुणानिधि
करुणानिधि

Advertisement

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करूणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से वो बीमार थे और चेन्नई के कावेरी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. करुणानिधि को ब्लड प्रेशर कम होने की और पेशाब की नली में संक्रमण की शिकायत थी. करुणानिधि दक्षिण की राजनीति के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे. उनके निधन से दक्षिण समेत पूरे देश में शोक की लहर है. साथ ही कई नामी हस्तियों ने उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

साउथ के मेगास्टार और राजनेता रजनीकांत ने करुणानिधि की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है. ''आज मेरे जीवन का काला दिन है. आज के दिन मैंने अपने कलाइगनर को खो दिया. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.''

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा- ''आज भारत ने अपने सबसे बड़े नेताओं में से एक को खो दिया. करुणानिधि जी के देहांत पर गहरे शोक में हूं. उनके परिवार को मेरी ओर से सहानभूति. तमिलनाडु के लोगों के लिए उनका योगदान अतुलनीय है. तमिल के असली चैंपियन.''

एक्टर दलकीर सलमान ने लिखा है कि ''एक युग का अंत हो गया. करुणानिधि तमिल और चेन्नई की सरकार का एक महत्वपूर्ण अंग थे. वो सभी लोग जो वहां रहते हैं उनके लिए ये बहुत बड़ी हानि होगी.''

आर माधवन ने करुणानिधि के निधन पर कहा- ''देश के सबसे बेहतरीन लीडर और राइटर के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनकी पार्टी, परिवार और परिजनों को मेरी सहानभूति.''

यूट्यूब पर अपने वीडियो से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली प्रिया प्रकाश वॉरियर ने भी करुणानिधि की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा-  ''सूरज के पुत्र का अस्त हो गया. अब उदय कभी नहीं होगा.''

साउथ की अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने लिखा- ''मुझे हमारे प्रिय नेता करुणानिधि के निधन की खबर मिली. देश के सबसे बड़े लीडरों में से एक थे. मैं उम्मीद करती हूं कि भगवान उनके परिवार और प्रशंसकों को इस खालीपन से उभरने का साहस प्रदान करेंगे.''

Advertisement

इसके अलावा पार्वती, अनिरुद्ध रविचंदर और जीवी प्रकाश कुमार ने भी करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
Advertisement