तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करूणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से वो बीमार थे और चेन्नई के कावेरी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. करुणानिधि को ब्लड प्रेशर कम होने की और पेशाब की नली में संक्रमण की शिकायत थी. करुणानिधि दक्षिण की राजनीति के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे. उनके निधन से दक्षिण समेत पूरे देश में शोक की लहर है. साथ ही कई नामी हस्तियों ने उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
साउथ के मेगास्टार और राजनेता रजनीकांत ने करुणानिधि की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है. ''आज मेरे जीवन का काला दिन है. आज के दिन मैंने अपने कलाइगनर को खो दिया. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.''
என்னுடைய கலைஞர் மறைந்த இந்த நாள் என் வாழ்நாளில் நான் மறக்க முடியாத ஒரு கருப்பு நாள்.
அவருடைய ஆன்மா சாந்தி அடையட்டும்
— Rajinikanth (@rajinikanth) August 7, 2018
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा- ''आज भारत ने अपने सबसे बड़े नेताओं में से एक को खो दिया. करुणानिधि जी के देहांत पर गहरे शोक में हूं. उनके परिवार को मेरी ओर से सहानभूति. तमिलनाडु के लोगों के लिए उनका योगदान अतुलनीय है. तमिल के असली चैंपियन.''
Today India has lost one of its tallest leaders. Deeply saddened by the passing away of Kalaignar Karunanidhi ji. Deepest condolences to the family and loved ones 🙏🏽 His contribution to the state of Tamil Nadu, its people has been immense. True Champion of Tamil pride. RIP Sir.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 7, 2018
एक्टर दलकीर सलमान ने लिखा है कि ''एक युग का अंत हो गया. करुणानिधि तमिल और चेन्नई की सरकार का एक महत्वपूर्ण अंग थे. वो सभी लोग जो वहां रहते हैं उनके लिए ये बहुत बड़ी हानि होगी.''
End of an era ! Kalaignar was such an essential part of the fabric of Chennai and Tamil Nadu. All of us who've lived there will feel an inexplicable loss. RIP
— dulquer salmaan (@dulQuer) August 7, 2018
आर माधवन ने करुणानिधि के निधन पर कहा- ''देश के सबसे बेहतरीन लीडर और राइटर के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनकी पार्टी, परिवार और परिजनों को मेरी सहानभूति.''
Saddened hearing the demise of one of this Nations Most dynamic leader and writer. May his soul Rest In Peace. Condolences to the entire party,family and supporters. pic.twitter.com/8cayC1tCAD
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) August 7, 2018
यूट्यूब पर अपने वीडियो से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली प्रिया प्रकाश वॉरियर ने भी करुणानिधि की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा- ''सूरज के पुत्र का अस्त हो गया. अब उदय कभी नहीं होगा.''
The Son of the Sun has set, never to rise again....#RIPKalaignar#RipKarunanidhi pic.twitter.com/7zyBdEoQ9u
— Priya Prakash Varrier (@priyapvarrier) August 7, 2018
साउथ की अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने लिखा- ''मुझे हमारे प्रिय नेता करुणानिधि के निधन की खबर मिली. देश के सबसे बड़े लीडरों में से एक थे. मैं उम्मीद करती हूं कि भगवान उनके परिवार और प्रशंसकों को इस खालीपन से उभरने का साहस प्रदान करेंगे.''
With profound grief I have learnt about the loss of our beloved Kalaignar Dr M Karunanidhi one of the best leaders the country has ever witnessed. I hope God gives courage and hope to the family member and fellow Tamilians to cope with this huge loss #RIPKalaignar
— Hansika (@ihansika) August 7, 2018
इसके अलावा पार्वती, अनिरुद्ध रविचंदर और जीवी प्रकाश कुमार ने भी करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी.