scorecardresearch
 

सोनू की पहल पर गानों की रॉयल्टी के लिए संग आईं लता आई, आशा ताई और कई सिंगर्स

सोनू निगम कई बरसों से मांग उठा रहे हैं कि सिंगर्स को भी गानों की रॉयल्टी मिला करे. इसके लिए पहले भी कई प्रयास हो चुके हैं. हाल ही में सोनू के प्रयासों के बैनर तले कई नामचीन सिंगर्स इस मुहिम के लिए जुटे. इनकी एक फोटो देश की सबसे बड़ी और सबसे सम्मानित गायक लता मंगेशकर ने ट्वीट की है. इसमें उनके साथ छोटी बहन आशा भोंसले, अलका याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति और सुनिधि चौहान समेत कई सिंगर्स नजर आईं.

Advertisement
X
रॉयल्टी के मसले पर हुई मीटिंग में लता मंगेशकर, आशा भोंसले समेत कई नामी सिंगर्स पहुंची
रॉयल्टी के मसले पर हुई मीटिंग में लता मंगेशकर, आशा भोंसले समेत कई नामी सिंगर्स पहुंची

सोनू निगम कई बरसों से मांग उठा रहे हैं कि सिंगर्स को भी गानों की रॉयल्टी मिला करे. इसके लिए पहले भी कई प्रयास हो चुके हैं. हाल ही में सोनू के प्रयासों के बैनर तले कई नामचीन सिंगर्स इस मुहिम के लिए जुटे. इनकी एक फोटो देश की सबसे बड़ी और सबसे सम्मानित गायक लता मंगेशकर ने ट्वीट की है. इसमें उनके साथ छोटी बहन आशा भोंसले, अलका याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति और सुनिधि चौहान समेत कई सिंगर्स नजर आईं.

Advertisement

इस मीटिंग के बारे में लता मंगेशकर ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, 'नमस्कार सोनू. आप ने जो ये रॉयल्टी के लिए जो पहल की है, उससे मुझे बहुत खुशी हुई. कारण, आज से 50 साल पहले मैंने भी इसी रॉयल्टी के लिए हमारी सिंगर्स असोसिएशन के सामने ये प्रस्ताव रखा था. मगर कुछ आर्टिस्ट ने हमारी बात नहीं मानी और हमें असोसिएशन बंद करना पड़ा.जब कि उस वक्त भी मैं तो रॉयल्टी लेती ही थी, पर मैं चाहती थी कि सब सिंगर्स के लिए रॉयल्टी मिले. मगर आप जैसे कलाकार जब ये रॉयल्टी इशू समझ रहे हैं तो मुझे आशा है कि हम सब मिलके इस मुश्किल का सामना करेंगे. मैं आपको बहुत शुभकामनाएं देती हूं. आप अपने सेहत का ख्याल रखें और जल्दी अच्छे हो जाएं. तथास्तु.'

लता मंगेशकर के इस ट्वीट के बाद सिंगर श्वेता पंडित ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि आखिरकार सभी सिंगर्स सही रास्ते पर आ रहे हैं और ये देखना बहुत सुखद है. श्रेया घोषाल ने इस मसले पर कहा कि अब मेरा सोनू निगम के लिए सम्मान और बढ़ गया है. बहुत कम लोगों में सही के लिए लड़ने का माद्दा होता है. श्रेया ने कहा कि ये मसला सिंगर्स के आत्मसम्मान का है.

Advertisement
Advertisement