बंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के मामले में सपा ने नेता अबु आजमी की बयानबाजी पर बोलते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कि काश वो सपा नेता को अपनी फिल्म 'पिंक' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुला पातीं. उनके बयान से और भी कई बॉलीवुड एक्टर्स गुस्साए हुए हैं.
बंगलुरुः नए साल की पार्टी में 1500 पुलिसकर्मी बने तमाशबीन, महिलाओं से होती रही बदसलूकी
समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी ने कहा कि नए साल के मौके पर बंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के लिए उनके पहनावे को जिम्मेदार ठहराया है. अबू आजमी ने कहा कि जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी.
बंगलुरु में बदतमीजी के लिए पहनावा जिम्मेदार, जहां पेट्रोल वहां आग लगेगी: सपा नेता
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया कि काश वह उन्हें अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुला पातीं या फिर उन्हें अपनी फिल्म की टिकट खरीद कर दे सकतीं.
तापसी के बाद बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि मुझे गुस्सा आता है. सर क्रिमिनल्स को सजा दें, लड़कियों को नहीं. वो जो चाहे कपड़े पहन सकती हैं, ये उनकी पसंद हैं.I wish we had invited him for a special screening of #Pink or let me buy a ticket for him to see! https://t.co/vVQJOgk0YW
— taapsee pannu (@taapsee) January 3, 2017
Argggh how this angers me.Sir punish the criminals not the victims. Women can wear what they want it's their choice. https://t.co/HSpRjlRq8A
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 3, 2017