scorecardresearch
 

याकूब मेमन ट्वीट विवाद: राज ठाकरे बोले सलमान खान दिमाग से खाली

एक जमाना था जब सलमान भाई और राज ठाकरे की दोस्ती की मिसालें दी जाती थीं. दोनों को अक्सर कई कार्यक्रम में साथ भी देखा गया है.

Advertisement
X
सलमान खान और राज ठाकरे (फाइल फोटो)
सलमान खान और राज ठाकरे (फाइल फोटो)

एक जमाना था जब सलमान भाई और राज ठाकरे की दोस्ती की मिसालें दी जाती थीं. दोनों को अक्सर कई कार्यक्रम में साथ भी देखा गया है.

Advertisement

हाल ही में जब सलमान ने याकूब मेमन की फांसी के पक्ष में ट्वीट किया, तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उनकी कड़ी निंदा की.

ठाकरे ने कहा, 'सलमान दिमाग से खाली हैं , जबकि उनके पिता एक आदरणीय इंसान हैं. सलमान न तो अखबार पढ़ते हैं और न ही कानून के बारे में कुछ जानते हैं. इसीलिए वो याकूब के पक्ष में बेबुनियाद ट्वीट कर बैठे. उनके अलावा और भी लोग हैं जिन्होंने याकूब के लिए दया याचना करते हुए राष्ट्रपति को चिट्ठियां भेजीं. कोई कैसे सुप्रीम कोर्ट के आर्डर पर सवाल उठा सकता है?'

ठाकरे के अनुसार याकूब मेमन एक आतंकवादी था लेकिन उसकी फांसी का मसला केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा एक ड्रामा बना दिया गया.

Advertisement
Advertisement