scorecardresearch
 

इस दिन रिलीज होगा साहो का ट्रेलर, 5 शहरों का टूर करेंगे प्रभास-श्रद्धा!

प्रभास की मचअवेटेड फिल्म साहो के ट्रेलर रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मूवी का टीजर, लुक पोस्टर्स और सॉन्ग पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. गुरुवार को प्रभास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि साहो का ट्रेलर शनिवार 10 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. ये खबर यकीनन ही फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर देगी.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

Advertisement

प्रभास की मचअवेटेड फिल्म साहो के ट्रेलर रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मूवी का टीजर, लुक पोस्टर्स और सॉन्ग पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. गुरुवार को प्रभास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि साहो का ट्रेलर शनिवार 10 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.

ये खबर यकीनन ही फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर देगी. प्रभास ने इंस्टा पर अपनी डार्क फोटो शेयर कर लिखा- ''डार्लिंग्स, अब समय हो गया है साहो की दुनिया में कदम रखने का. साहो का ट्रेलर 10 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.''

रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स ने साहो का ट्रेलर रिलीज करने की ग्रैंड तैयारी कर रखी है. ट्रेलर लॉन्च के लिए प्रभास 5 शहरों का टूर करेंगे. इनमें हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि, बैंगलुरू और मुंबई शामिल हैं. इस टूर पर प्रभास संग श्रद्धा कपूर भी मौजूद रहेंगी. ये दो हफ्तों का टूर होगा. जो कि मुंबई से शुरू होगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Darlings, it’s now time to enter the Saaho world! #SaahoTrailer out on 10th August ! Stay tuned... #SaahoOnAugust30 #Saaho @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @uvcreationsofficial #BhushanKumar @tseries.official @officialsaahomovie

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

पावर पैक्ड एक्शन थ्रिलर फिल्म में प्रभास ने हैरतअंगेज स्टंट सीन्स किए हैं. साहो को 2019 की सबसे एक्शन फिल्म कहा जा रहा है. फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी. खबरें हैं कि साहो के लिए प्रभास को 100 करोड़ फीस दी गई है. जिसके बाद प्रभास सबसे महंगे इंडियन एक्टर बन गए हैं. वहीं श्रद्धा कपूर को साहो के लिए 7 करोड़ फीस मिलने की चर्चा है.

साहो सिनेमाघरों में 30 अगस्त को रिलीज होगी. मूवी में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे भी अहम रोल में दिखेंगे. साहो की मेकिंग में इस्तेमाल किए गए हाई क्लास VFX की हर तरफ चर्चा है. मूवी के टीजर को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. देखना होगा कि ट्रेलर दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरता है या नहीं.

Advertisement
Advertisement