इंशाअल्लाह फिल्म में सलमान खान संग आलिया भट्ट को पहली बार रोमांस करते हुए देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड थे. लेकिन सलमान खान के फिल्म से बैकआउट करने की खबर सामने आते ही लाखों दिल टूट गए. इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू होने से 3 दिन पहले ही सलमान खान ने ट्वीट करके फिल्म ना करने की जानकारी दी थी.
हाल ही में PTI से बात करते हुए सलमान खान से उनके इंशाअल्लाह से बैकआउट करने के बारे में पूछा गया. इस पर सलमान खान ने कहा, 'संजय मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे.' सलमान ने आगे कहा, 'इंशाअल्लाह का मतलब, अल्लाह की मर्जी होता है. मुझे नहीं लगता कि इस समय मेरे इस प्रोजेक्ट को करने में अल्लाह की मर्जी थी.'
View this post on Instagram
Advertisement
आलिया ने फिल्म इंशाअल्लाह के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं संजय लीला भंसाली और सलमान खान के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड थी. मेरा मानना है कि कई बार कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो आपके कंट्रोल में नहीं होती हैं. लेकिन मैं आपको ये लिखकर दे सकती हूं कि मैं जल्द ही संजय लीला भंसाली के साथ काम करूंगी.'
वहीं, नई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली अब इंशाअल्लाह के बजाए फिल्म गंगूबाई बना रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने आलिया भट्ट को कास्ट किया है. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.