'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद 'बदलापुर' में एक साथ दिखी हुमा कुरैशी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी फिर से साथ आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, नवाज और हुमा एक नामी ब्रांड के एड में साथ आ रहे हैं.
कल से फिल्म सिटी में शूट होने जा रहे इस एड फिल्म को उनकी हिट फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का एक्सटेंशन भी कहा जा सकता है. दिलचस्प बात यह है कि हुमा कुरैशी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस अनोखी जोड़ी को ना सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया बल्कि काफी सराहा भी है. यही वजह है कि इस हिट जोड़ी को इस नामी ब्रांड ने अपनी एड फिल्म के लिए चुना. नवाज और हुमा की जोड़ी को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के अलावा 'बदलापुर' में भी काफी पसंद किया गया था.