scorecardresearch
 

बेबी डॉल सनी लियोन बोलीं, 'मैंने किया है One Night Stand'

दुनिया को पीतल की बताने वाली सनी लियोन ने अपनी जिंदगी का बेहद अहम राज अब खोल दिया है. सनी ने बताया कि जब वो सिंगल थीं, तब उन्होंने 'One Night Stand' किया था.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

दुनिया को पीतल की बताने वाली सनी लियोन ने अपनी जिंदगी का बेहद अहम राज अब खोल दिया है. सनी ने बताया कि जब वो सिंगल थीं, तब उन्होंने 'One Night Stand' किया था.

Advertisement

सनी ने कहा कि अगर कोई कहता है कि उसने 'One Night Stand' नहीं किया है तो वो झूठ बोल रहा है. सनी ने यह खुलासा 'One Night Stand' फिल्म के ऐलान के वक्त किया. सनी लियोन की लोकप्रियता बीते काफी दिनों से बढ़ी है. सनी गूगल सर्च में खोजे शख्सियतों में अव्वल नंबर पर हैं. सनी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरा नाम सलमान खान और मोदी जी के साथ शुमार हुआ.

सनी ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है. नए साल की प्लानिंग के बारे में सनी ने कहा कि वो ज्यादा समाजिक होंगी. सनी ने हाल ही में अपने पति डैनियल को नई कार गिफ्ट की है.

Advertisement
Advertisement