scorecardresearch
 

रिलीज से एक दिन पहले लीक हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बाबूमोशाय बंदूकबाज

कल रिलीज होने वाली है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज, रिलीज से एक दिन पहले ही ऑनलाइन लीक

Advertisement
X
Nawazuddin Siddiqui
Nawazuddin Siddiqui

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बाबूमोशाय बंदूकबाज पहले तो सेंसर के कट्स में फंसी रही. फिर पहलाज निहलानी की विदाई से इस फिल्म को थोड़ी राहत मिली. फिल्म आठ कट के साथ रिलीज को तैयार हुई, लेकिन अब भी फिल्म का संकट खत्म नहीं हुआ है. अब फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबर आ रही है. ये भी तब जब कल फिल्म रिलीज होने वाली है. जाहिर है इस लीक का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा. हालांकि पहले भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मांझी-द माउंटेनमैन इंटरनेट पर लीक हो गई थी.

8 कट के साथ पास हुए बाबूमोशाय नवाज, नजर आएगा हॉट अवतार, देखें PHOTOs

वैसे बाबूमोशाय के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में नवाजुद्दीन कॉन्ट्रैक्ट किलर के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में नवाजुद्दीन ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह यमराज के लिए आउटसॉर्सिंग करते हैं. फिल्म के इस डायलॉग से ही इस बात का अंदाजा लग जाता है कि फिल्म में खूब खून खराबा देखने को मिलेगा.

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' का दमदार ट्रेलर रिलीज, देखें यंहा

ट्रेलर में नवाजुद्दीन का देसी रोमांटिक स्टाइल भी बेह‍तरीन है. बाबूमोशाय बंदूकबाज में नवाज अपने रफ एंड टफ किरदार में तो होंगे ही. मगर उनका रोमांटिक अवतार इस फिल्म के जरिये पहली बार दर्शकों के सामने आएगा. फिल्म ने नवाज ने बिदिता के साथ कई इंटीमेंट सीन किए हैं.

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी नवाजुद्दीन और दूसरे कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ तय हुई एक शर्त के इर्द गिर्द घूमती है. दोनों किलर्स को तीन लोगों को मारने का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है नवाजुद्दीन दूसरे कि‍लर को को कहता है कि जिसने तीन में से दो लोगों को पहले मार दिया उसे तीनों को मारने के पूरे पैसे मिलेंगे और जो हार गया वो ये धंधा छोड़ देगा. ट्रेलर में शानदार एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की एंट्री फिल्म में एक नए ट्विस्ट की ओर इशारा करती है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कुशन नंदी ने. फिल्म में दिव्या दत्ता के अलावा बंगाली एक्ट्रेस बिदिता बेग भी अहम किरदार अदा कर रही हैं. यह फिल्म कल रिलीज होनी है. इसकी टक्कर होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैक्लीन फर्नांडिज की ए जेंटलमेन के साथ.

 

Advertisement
Advertisement