scorecardresearch
 

पॉप बैंड One Direction के पूर्व सदस्य लियाम पेन की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के होटल के बाहर से लियाम (31) का शव बरामद किया गया. कहा जा रहा है कि लियाम ड्रग्स के नशे में थे, जिस वजह से तीसरी मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
लियाम पायने
लियाम पायने

इंग्लिश पॉप बैंड वन डायरेक्शन (One Direction) के पूर्व सदस्य और सिंगर लियाम पेन (Lim Payne) की मौत हो गई है. उनकी अर्जेंटीना में कथित तौर पर एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्यूनस आयर्स के होटल के बाहर से लियाम (31) का शव बरामद किया गया. कहा जा रहा है कि लियाम ड्रग्स के नशे में थे, जिस वजह से तीसरी मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने बयान में कहा कि उन्हें ड्रग्स और शराब में चूर एक शख्स के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद वे होटल पहुंचे थे. एमटीवी (लैटिन अमेरिकन) ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हम आज बहुत दुखी हैं. हम ईश्वर से कामना करते हैं कि वे लियाम के परिवार और उनके प्रियजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें. 

बता दें कि लियाम को वन डायरेक्श पॉप बैंड की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत शोहरत मिली. साल 2010 में द एक्स फैक्टर शो के दौरान यह बैंड बना था. इस बैंड में लियाम के अलावा हैरी स्टाइल्स, जायन मलिक, नायल होरान औल लुइस टॉमिलसन भी थे. इस बैंड के सभी सिंगर 2016 में अलग-अलग हो गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement