दबंग, सिंघम और राउडी राठौर जैसी फिल्मों का जादू है कि बॉलीवुड वर्दी वाले हीरो की कहानी को लेकर पिल पड़ा है. इसमें नया नाम शाहिद कपूर का है. वे 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में पुलिस अफसर के रोल में हैं और खूब मार-धाड़ भी कर रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया है. फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में इलियाना डी’क्रूज उनकी हीरोइन हैं.
शाहिद भी अपने सीनियर ऐक्टर्स सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन की तरह बिंदास पुलिस अधिकारी के रोल के जरिये अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं. अगर देखें तो पिछले कुछ समय में इन वर्दी वाले हीरो ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल किया और इनकी फिल्मों ने 100 करोड़ रु. के आंकड़े को आसानी से छू लिया. अब बारी शाहिद कपूर की है. उनके अलावा, जंजीर में राम चरण तेजा भी पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं.
बेशक वर्दी वाले हीरो की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती आई हैं लेकिन यह भी नहीं भूलना चाहिए कि संजय दत्त की पुलिसगीरी हाल ही में औंधे मुंह गिरी है. अब देखना यह है कि शाहिद अपने चाहने वालों के लिए क्या नया मसाला लेकर आए हैं और वे किस तरह वर्दी के जरिये अपना गुडलक जगाते हैं.