scorecardresearch
 

फरहान के साथ केवल दोस्‍ती: दीपिका

बॉलीवुड की नई कूल गर्ल दीपिका पादुकोण ने फिल्‍म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक के को-स्‍टार फरहान अख्‍तर से नैन मटक्‍का की खबरों को पूरी तरीके से बेबुनियाद बताया है. कई दिनों से इन दोनों के इश्‍क की खबर फिल्‍मी सेक्‍शन की सुर्खियां बन रही है.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड की नई कूल गर्ल दीपिका पादुकोण ने फिल्‍म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक के को-स्‍टार फरहान अख्‍तर से नैन मटक्‍का की खबरों को पूरी तरीके से बेबुनियाद बताया है. कई दिनों से इन दोनों के इश्‍क की खबर फिल्‍मी सेक्‍शन की सुर्खियां बन रही है. दीपिका ने पहली बार इस बारे में कहा कि केवल इसलिए कि दो लोग स्‍क्रीन पर अच्‍छे दिखते हैं, उनके बीच अच्‍छा तालमेल है, यह नहीं माना जाना चाहिए कि दोनों के बीच में कुछ हो ही.

फिल्‍म के म्‍यूजिक लांच के दौरान फरहान के साथ बैठी दीपिका बहुत ही आराम मूड में दिख रही थी. दीपिका से फरहान से दोस्‍ती से ज्‍यादा कुछ होने के सवाल पर कहा कि दीपिका ने कहा कि मैं इस सवाल का जवाब नहीं दूंगी, यह बहुत ही हास्‍यास्‍पद है.

रणबीर कपूर से ब्रेक अप के बारे में पूछे जाने पर कि क्‍या आप अब अकेली और खुश हैं, दीपिका ने कहा कि कौन कहता है मैं अकेली हूं? लेकिन हां, मैं खुश हूं.

तो अब आपको पता चल गया है कि खबरों की शुरुआत कहां से होती है.

Advertisement
Advertisement