बॉलीवुड के ‘दंबग’ स्टार सलमान खान ने कहा है कि वह गुजरे जमाने की अभिनेत्रियों में जीनत अमान के बहुत बड़े फैन हैं.
अपनी आगामी फिल्म ‘किक’ का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे सलमान ने कहा, ‘मैं हमेशा ही जीनत अमान जी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और आज भी मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. अगर आज के जमाने की कोई एक्ट्रेस उनकी जगह ले सकती हैं तो वो जैकलीन फर्नांडिस हैं.’ ‘किक’ फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन हैं. निर्माता साजिद नाडियावाला इसी फिल्म से निर्देशन में भी अपना डेब्यू कर रहे हैं.
सलमान खान ने बड़े ही हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘मैंने ऐसी अभिनेत्रियों के साथ कभी काम नहीं किया जो नखरे दिखाती हैं.’