scorecardresearch
 

शाहिद के साथ सिर्फ ऑन स्क्रीन रोमांस: अमृता

बॉलीवुड अदाकारा और जवां दिलों की धड़कन अमृता राव का कहना है कि अभिनेता शाहिद कपूर के साथ उनके तथाकथित प्रेम प्रसंग का वजूद सिर्फ खबरों में रहा है.

Advertisement
X

बॉलीवुड अदाकारा और जवां दिलों की धड़कन अमृता राव का कहना है कि अभिनेता शाहिद कपूर के साथ उनके तथाकथित प्रेम प्रसंग का वजूद सिर्फ खबरों में रहा है.

वह हालांकि चहकते हुए बताती हैं कि शाहिद के साथ उनकी जोड़ी परदे पर दर्शकों को खूब अच्छी लगती है. अमृता ने कहा, ‘दर्शक मुझे और शाहिद को फिल्मी परदे पर साथ देखकर उत्साहित होते हैं. वाकई, उनका यह लगाव हम दोनों को भी खुशी से भर देता है. यह हमारी खुशनसीबी है कि लोग हमारी जोड़ी को फिल्मों में बार-बार देखना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं हालांकि कभी-कभी ऐसी खबरें पढ़ती हूं कि मुझमें और शाहिद कपूर में प्रेम प्रसंग जैसा कुछ चल रहा है. दरअसल, हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं रहा.’ अमृता ने हंसते हुए कहा, ‘मेरा अभी किसी से कोई प्रेम प्रसंग नहीं है.’ फिल्मी परदे पर अक्सर सीधी-सादी और मासूम दिखने वाली यह बॉलीवुड बाला किसी खास किरदार में बंध कर नहीं रहना चाहतीं. उन्होंने कहा, ‘मैं अनारकली का किरदार दोबारा परदे पर जीना नहीं चाहती. मैं अलग-अलग किरदार निभाना चाहती हूं और कुछ ऐसा करना चाहती हूं कि लोग मुझे बतौर अभिनेत्री लंबे वक्त तक याद रखें.’

Advertisement
Advertisement