scorecardresearch
 

...अपने ब्‍लाउज में ये क्‍या लगा बैठीं करीना कपूर

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर अपनी ड्रेसिंग स्‍टाइल के लिए मशहूर हैं. चाहे वो साड़ी हो या वेस्‍टर्न पहनावा. करीना पर कोई भी पोशाक खूब जमती है.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर अपनी ड्रेसिंग स्‍टाइल के लिए मशहूर हैं. चाहे वो साड़ी हो या वेस्‍टर्न पहनावा. करीना पर कोई भी पोशाक खूब जमती है.

Advertisement

करीना हाल में अपनी बहन करिश्‍मा कपूर के साथ अपने कजन अरमान जैन की पहली मूवी 'लेकर हम दीवाना दिल' के म्‍यूजिक लॉन्‍च के मौके पर दिखीं. करीना इस इवेंट में बेहद शानदार ड्रेस पहनकर पहुंचीं. बेबो ने सत्‍या पॉल की साड़ी और ब्‍लैक ब्‍लाउज पहन रखी थी.

करीना एक बार पीछे की तरफ मुड़ीं तो दिखा कि उनके ब्‍लाउज में पीछे की तरफ एक सेफ्टी पिन लगा हुआ है. यह पिन करीना के लुक पर कहर ढा रहा था.


Advertisement
Advertisement