हनी सिंह बॉलीवुड और हिंदी पॉप म्यूजिक में मौजूद समय के सबसे मशहूर रैपर हैं. बीते कुछ समय में हनी सिंह की प्रसिद्धि न सिर्फ बढ़ी है बल्कि वह बच्चों से लेकर बूढ़ों तक की जुबान पर चढ़ चुके हैं. वह इंडिया के लिए ग्रैमी लाने का सपना देखते हैं, लेकिन उनके गीत के बोल हमेशा विवाद का कारण बने हैं. खासकर रैप के दौरान लड़कियों और महिलाओं के चित्रण को लेकर. यूट्यूब पर हाल ही एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें एक लेडी रैपर ने हनी सिंह के इसी अंदाज का मखौल उड़ाया है. इस वीडियो को 'हनी सिंह के नाम खुला खत' का टाइटल दिया गया है.
खबर लिखे जाने तक महज एक दिन में इस वीडियो को 24 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. दिल्ली पोएट्री स्लैम के हैंडल से अपलोड किए गए इस वीडियो में रैने वर्मा नाम की लेडी रैपर हनी सिंह से कहती है, 'हां मैं कुड़ी नमकीन नहीं हूं. हां मैं शॉर्ट स्कर्ट में बॉम्ब नहीं लगती हूं. तो क्या हुआ...'
इतना ही रैप के दौरान रैने हनी सिंह का नाम लेकर कहती हैं कि मैं एक समुद्र हूं और आग हूं, जो तुम्हें जला सकता है, बर्बाद कर सकता है. वीडियो के अंत में रैने हनी सिंह से कहती हैं, 'बेबी, तुम कोई मास्टरपीस नहीं हो बल्कि पेंटर ट्यूब हो.'
देखें, हनी सिंह को खुला खत-