प्रिया प्रकाश वारियर का वायरल वीडियो अब एक और विवाद में उलझ गया है. दरअसल, सवाल उठ रहे हैं कि क्या अपकमिंग फिल्म किडू का एक सीन इस सीन से कॉपी है या फिर प्रिया प्रकाश का सीन किडू से कॉपी किया गया है. दोनों के निर्माताओं ने इस संबंध में सफाई दी है.
प्रिया के वायरल गाने के पीछे की कहानी, 4 दशक पहले लिखा गया था गाना
मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अपने एक वीडियो क्लिप के कारण रातोंरात स्टार बन गईं. ये जिस फिल्म का गाना है, उसके निर्देशक की भी काफी तारीफ हुई. लेकिन अब मलयाली फिल्म किडू का एक नया वीडियो वायरल हुआ है. इसे प्रिया प्रकाश के वीडियो से कॉपी बताया गया. इस पर दी सफाई में किडू के निर्माता साबू पीके ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि उनकी फिल्म की एडिटिंग के बाद प्रिया की फिल्म 'ओरू अडार लव' का 'मानिकया मलराय पूवी' शूट हुआ. ऐसे में सवाल उल्टे प्रिया प्रकाश के सीन पर उठते हैं कि क्या इसे किडू से कॉपी किया गया है. देखें किडू का वीडियो:
दूसरी ओर करीब 28 सेकेंड के एक वीडियो क्लिप से चर्चाओं में आई मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर और उनकी डेब्यू फिल्म के निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गाने के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर स्टे दे दिया है. प्रिया की मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' के वायरल गाने पर विवाद शुरू हो गया था. गाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. इसके खिलाफ प्रिया ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी.
डेब्यू फिल्म से पहले ही फेमस हुई ये एक्ट्रेस, video हो रहा वायरल
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर पर होने वाली किसी भी तरह की क्रिमिनल प्रोसेडिंग पर भी स्थगन आदेश दे दिया. यह भी कहा कि, अगले आदेश तक प्रिया प्रकाश और ओमर लुलु के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए.