scorecardresearch
 

Oscar 2019: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद स्टेज पर गिर पड़ा ये एक्टर

फिल्म 'बोहेमियन रैपसोडी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीतने के बाद अभिनेता रामी मालेक अकेडमी अवार्ड्स के मंच पर गिर पड़े.

Advertisement
X
रामी मलेक
रामी मलेक

Advertisement

फिल्म 'बोहेमियन रैपसोडी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीतने के बाद अभिनेता रामी मालेक अकेडमी अवार्ड्स के मंच पर गिर पड़े. 'ईडब्ल्यू डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. 37 वर्षीय अभिनेता रविवार को समारोह सपाप्त होने के बाद ऑडियंस की तरफ वाले मंच पर गिर पड़े और यह नजारा तमाम कैमरों ने कैद किया.

इस दौरान मालेक ने अपनी ट्रॉफी को थामे रहने की पूरी कोशिश की. वह हैरान नजर आए और उनके आसपास मौजूद लोगों ने उनकी मदद की. फिर उनका उपचार करने के लिए पैरामेडिक्स को बुलाया गया. हालांकि, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. बता दें कि इस साल कोई भी भारतीय फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड नहीं जीत सकी. फिल्म "द फेवरेट" के लिए ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement

View this post on Instagram

AN OSCAR WINNER BITCHESSS Y'ALL HE KISSES LUCY LIKE KSKSKKSJDK OMFGGGG I WAS SCREAMINGGG WHEN I SAW THAT OMFG

A post shared by marty 👽 (@ramivideo) on

कुछ समय पहले ही ओलिविया को इस बारे में पता चला कि उनके पूर्वज इंडिया में रहते थे. वे इसका पता लगाने के लिए भारत आईं भी. इस दौरान उन्हें अपने पूर्वजों से जुड़ी कई रोचक जानकारियां हासिल हुईं. ब्रिटिश डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'हू डु यू थिंक यू आर' के एक एपिसोड में दिखाया गया है कि ओलिविया इंडिया टूर पर हैं. इस दौरान वे बिहार के किशनगंज जाती हैं.

View this post on Instagram

i just wanted to post this cuz... look at them 😍

A post shared by marty 👽 (@ramivideo) on

वहां पर उन्हें अपने पूर्वजों का पता चलता है. दरअसल, कभी बिहार के किशनगंज में उनके पूर्वज रहा करते थे. ओलिविया के पूर्वजों में से एक रिचर्ड कैम्पबेल बैजेट है, जिनका जन्म अफ्रीकी तट सेंट हेलेना में हुआ था. लेकिन, उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारी के तौर पर लंदन और कोलकाता में काम किया.

View this post on Instagram

* After #oscars #ramimalek and lucy boynton ❤️❤️

Advertisement

A post shared by RAMIMALEK '🇪🇬رامي مالك (@ramimalke) on

Advertisement
Advertisement