scorecardresearch
 

फ्रांसेस मैकडोरमंड ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता, चोर ले भागा अवॉर्ड

90वें ऑस्कर में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली अमेरिकन एक्ट्रेस फ्रांसेस मैकडोरमंड का अवॉर्ड चोरी होने की खबरें हैं. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
X
 फ्रांसेस मैकडोरमंड
फ्रांसेस मैकडोरमंड

Advertisement

90वें ऑस्कर में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली अमेरिकन एक्ट्रेस फ्रांसेस मैकडोरमंड की खुशी पर उस वक्त गम में बदल गई, जब इवेंट के बाद उनका ऑस्कर अवॉर्ड चोरी हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवॉर्ड एक्ट्रेस को वापस दे दिया था.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजलिस पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने 47 साल के टेरी ब्रयांट नामक शख्स को एक्ट्रेस का अवॉर्ड चुराने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था.

Oscars 2018: 'द शेप ऑफ वॉटर' बेस्ट फिल्म, देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

खबरें हैं कि फ्रांसेस मैकडोरमंड की ऑस्कर ट्रॉफी गवर्नर बॉल से पार्टी के बाद चोरी हुई थी. आरोपी शख्स के पास इवेंट का टिकट था. इस मामले के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि जब काफी ढूंढने के बाद भी एक्ट्रेस का अवॉर्ड नहीं मिला तो वे रोने लगीं. लेकिन बाद में उन्हें यह ट्रॉफी मिल गई. बता दें, फ्रांसेस को यह ऑस्कर फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स' के लिए मिला था. एक्ट्रेस का यह दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड है. इससे पहले 1997 में उन्हें फिल्म 'फारगो' के लिए ऑस्कर मिला था.

ये हैं Oscar की पहली ट्रांसजेंडर प्रेजेंटर, बॉयज स्कूल से की है पढ़ाई

ऑस्कर समारोह में एक्ट्रेस द्वारा दी गई स्पीच को काफी सराहा गया. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने कहा था, मुझे बहुत सम्मानजक महसूस होगा, अगर हर कैटिगरी में नॉमिनेट हुईं फीमेल मेरे साथ खड़ी होंगी. क्योंकि हम सभी के पास बहुत कुछ बताने को है और प्रोजक्ट्स हैं. मेरे पास सभी के लिए 2 शब्द हैं. लेडीज एंड जैंटलमेन: inclusion rider.

Advertisement
Advertisement