ऑस्‍कर अवार्ड पर विस्‍तृत कवरेज   "/> ऑस्‍कर अवार्ड पर विस्‍तृत कवरेज   "/> ऑस्‍कर अवार्ड पर विस्‍तृत कवरेज   "/>
 

'जय हो...' के लिए रहमान को ऑस्‍कर अवार्ड

भारतीय संगीतकार ए आर रहमान को फिल्‍म 'स्‍लमडॉग मिलिनेयर' के लिए सर्वश्रेष्‍ठ संगीतकार का ऑस्‍कर अवार्ड मिला है. ऑस्‍कर अवार्ड पर विस्‍तृत कवरेज  

Advertisement
X

ऑस्कर में फिल्म 'स्लमडॉग' ने धूम मचा दी. इस फिल्म ने 8 अवॉर्ड जीतकर रच दिया है इतिहास. मुंबई के स्लम पर बनी फिल्म "स्लमडॉग मिलेनियर" को दस अलग-अलग श्रेणियों में चुना गया था जिसमें से इस फ़िल्म ने आठ अवॉर्ड जीते.  बेस्‍ट फिल्‍म, बेस्‍ट डायरेक्‍टर, बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्‍ट ओरिजिनल स्‍कोर, बेस्‍ट सॉन्‍ग, बेस्‍ट साउंड मिक्सिंग, बेस्‍ट फिल्‍म एडीटिंग और बेस्‍ट एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले, इन सभी कैटेगरी में स्लमडॉग ने मार ली है बाजी.

संगीतकार ए आर रहमान ने तो इतिहास ही रच दिया. उन्हें बेस्ट ऑरिजनल स्कोर और बेस्ट सॉंन्‍ग "जय हो" के लिए ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया. जय हो के लिए उनके साथ गुलजार को भी चुना गया. डैनी बॉयल को बेस्ट डॉयरेक्टर का अवॉर्ड मिला.

भारत के लिए ये ऑस्कर कई मायनों में खास रहा क्योंकि भारत के मिर्जापुर की रहनेवाली पिंकी पर बनी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'स्माईल पिंकी' को भी ऑस्कर से सम्मानित किया गया.

भारत के संगीतकार ए आर रहमान और गीतकार गुलजार की जोड़ी ने दुनिया में डंका बजा दिया. जब लॉस एंजेलिस में ऑस्कर जीतने वाले के नाम का एलान किया जा रहा था, सारा देश सांसें थामे देख रहा था. अवार्ड का एलान होते ही खुशी की लहर दौड़ गई और पूरी दुनिया ने रहमान की जय जयकार की. लेकिन रहमान को इस मौके पर अपनी मां याद आईं. दो शब्दों ने कर दिया पूरी दुनिया पर जादू. ऑस्कर के मंच से गूंजा जय हो और पूरा कर दिया हर भारतीय का सपना. जय हो, जैसे दिल की आवाज है, कामयाबी का करिश्मा है.

विजेताओं के नाम

सर्वश्रेष्‍ठ सह अभिनेत्री: विकी क्रीस्‍टीना बार्सिलोना के लिए पेनेलोप क्रूज को

ओरिजनल स्‍क्रीनप्‍ले: डस्‍टीन लांस ब्‍लैक को फिल्‍म मिल्‍क के लिए

बेस्‍ट एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले: स्‍लमडॉग मिलेनियर के साइमन बिफॉय को ऑस्‍कर अवार्ड

बेस्‍ट एनीमेटेड फीचर: वॉल ई

बेस्‍ट एनीमेटेड शार्ट फिल्‍म: लॉ मेसन एन पेटिट क्‍यूबस

बेस्‍ट आर्ट निर्देशन: द क्‍यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन

बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन: द डचेज के लिए मिचेल ओ कोनर

बेस्‍ट मेकअप: द क्‍यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन के ग्रेग कैनोम को

बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी: स्‍लमडॉग मिलेनियर के एंथोनी डॉड मेंटल को

बेस्‍ट शार्ट फिल्‍म (लाइव एक्‍शन): स्‍पीलजूगलैंड के लिए जाशेन एलेक्‍सेंडर फ्रेडेंक को

बेस्‍ट सह अभिनेता: डार्क नाइट के लिए हीथ लेजर को

बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री फीचर: जेम्‍स मार्श और साइमन चीन को मैन ऑन वायर के लिए

बेस्‍ट शॉर्ट डॉक्‍यूमेंट्री: मेग माइलन को स्‍माइल पिंकी के लिए

बेस्‍ट साउंड मिक्‍सिंग: स्‍लमडॉग मिलेनियर के लिए रेसुल पोकुटी को

बेस्‍ट विजुअल इफेक्‍ट: द क्‍यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन के लिए एरिक बारबा, स्‍टीव प्रेग बर्ट डाल्‍टन और केग्र बैरोन को

बेस्‍ट विदेशी फिल्‍म: डिपार्चर

बेस्‍ट फिल्‍म एडीटिंग: स्‍लमडॉग मिलेनियर के लिए क्रीस डिकेंस को

बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर: स्‍लमडॉग के लिए एआर रहमान

बेस्‍ट फिल्‍म: स्‍लमडॉग मिनेनियर

बेस्‍ट डायरेक्‍टर: डैनी बॉयल स्‍लमडॉग मिलेनियर के लिए

बेस्‍ट अभिनेत्री: केट विंसलेट को द रिडर के लिए

बेस्‍ट एक्‍टर: मिल्‍क के लिए सीन पेन को

Advertisement
Advertisement