scorecardresearch
 

11 Oscars पाने वाली ये हैं फिल्में, आपको कितने नाम हैं याद

ऑस्कर अवॉर्ड 2017 का ऐलान 27 फरवरी को होने वाला है. इस साल के विजेताओं के नाम जानने से पहले  एक नजर डाल लेते हैं ऑस्कर के कुछ ऐतिहासिक क्षणों पर...

Advertisement
X
11 Oscars वाली ये हैं फिल्में, आपको कितने नाम हैं याद
11 Oscars वाली ये हैं फिल्में, आपको कितने नाम हैं याद

Advertisement

ऑस्कर अवॉर्ड 2017 का ऐलान 27 फरवरी को होने वाला है. इस साल के विजेताओं के नाम जानने से पहले  एक नजर डाल लेते हैं ऑस्कर के कुछ ऐतिहासिक क्षणों पर:

- फिल्में जिन्होंने सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतेः बेन हर (1960), टाइटैनिक (1999), लॉर्ड ऑफ द रिंग्सः द रिटर्न ऑफ द किंग (2004)- सभी फिल्मों को 11 अवॉर्ड मिले.

- ऑल टाइम बेस्ट ऐक्ट्रेस कैथरीन हेपबर्न को चार ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया, लेकिन वे एक भी बार खुद अवॉर्ड लेने नहीं आईं.

- 2004 में आई फिल्म मोटरसाइकिल डायरीज के गीत 'अल ऑत्रो लादो दल रियो (ऑन द अदर साइड ऑफ द रिवर) को मिला था ऑस्कर.

- 1961 की फिल्म ब्रेकफास्ट ऐट टिफैनीज में अपनी बालकनी में बैठकर गिटार बजा रही और मून रिवर गीत गा रही ऑड्री हेपबर्न को भला कौन भूल सकता है?

Advertisement

- ऑस्कर के इतिहास में सबसे ज्यादा बार नामित हुए और सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वालेरू वॉल्ट डिज्नी के खाते में हैं 29 अवॉर्ड.

- मेरिल स्ट्रीप का नाम ऑस्कर के लिए 20 बार नामित हुआ और तीन बार यह अवॉर्ड उनकी झोली में आया.

- महान निर्देशक मार्टिन स्कॉरसीजी को उनके जीवन का पहला ऑस्कर 2007 में मिला. उन्होंने मजाक में कहा, ''क्या आप एक बार और लिफाफा चेक करेंगे?"

- हॉलीवुड में अमेरिकन इंडियंस के साथ होने वाले बर्ताव के विरोध में मर्लन ब्रांडो ने 1973 में फिल्म गॉडफादर के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया.

 

Advertisement
Advertisement