scorecardresearch
 

Oscar2016: प्रियंका ने व्हाइट गाउन पहन रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

अॉस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचने से पहले प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की. प्रियंका ने बेहद खूबसूरत गाउन पहना हुआ था.

Advertisement
X
रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरती प्रियंका चोपड़ा
रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरती प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर पुरस्कार समारोह में लेबनान के डिजाइनर जुहैर मुरीद द्वारा डिजाइन किया गया सफेद रंग का स्ट्रैपलेस गाउन पहने नजर आईं. प्रियंका ने इस समारोह की मेजबानी भी की.

पिछले साल एबीसी के थ्रिलर 'क्वांटिको' से शोहरत के एक नए मुकाम पर पहुंचने वाली पूर्व विश्व सुंदरी ऑस्कर में सफेद गाउन के साथ अंगूठियां और कान में हीरे की बालियां पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. बीच की मांग निकालकर की गई पोनी और सुनहरे भूरे रंग का स्मोकी आई लुक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ पोस्ट किया, 'हीरे लड़कियों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. हैशटैग ऑस्कर.' प्रियंका रेड कार्पेट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह इस बात को लेकर घबराई हुई थी कि कहीं अवॉर्ड पेश करते हुए ऑस्कर मंच पर गड़बड़ी न हो जाए.

Advertisement

Diamonds are a girls best friend.. #Oscars

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

Last minute touches.. On my way.. Feeling like a princess in her chariot.. #Oscars

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

रेयान सीक्रेस्ट ने प्रियंका से पूछा था, 'क्या आपने नामों का प्रैक्टिस की?' उन्होंने कहा, 'हां मैंने किया है. भगवान का शुक्र है कि मैंने सभी उम्मीदवारों के नाम पहले से रिकॉर्ड कर लिए थे क्योंकि मुझे लग रहा था, हे भगवान, मुझसे कोई गड़बड़ी न हो जाए.' लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा क्योंकि मैंने पहले से रिकॉर्ड कर लिया है और सब काम पूरा हो गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement