जब से प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड की फिल्में की हैं, तभी से हर खास मौके पर उन पर नजर रहती है.
ऑस्कर 2017 के इवेंट को लेकर भी ऐसा ही था. हालांकि दीपिका ने तो इस इवेंट के रेड कार्पेट पर होने की बात से इनकार कर दिया था, लेकिन प्री-अवॉर्ड्स पार्टी में वह ब्लैक ड्रेस में खूब चमक रही थीं.
वहीं पिछले साल से ऑस्कर में डेब्यू करने वालीं प्रियंका चोपड़ा भी एक प्री-ऑस्कर पार्टी में दिखीं. उन्होंने भी फैशन की सबसे सेफ स्टेटमेंट को चुना. यानी वह भी ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने एक सेल्फी के साथ इस इवेंट में अपनी मौजूदगी के बारे में पहले ही बता दिया था.
Oscars 2017: 'स्लमडॉग मिलेनियर' का यह स्टार क्या बना पाएगा रिकॉर्ड
बता दें कि दीपिका ने विमेन इन फिल्म (WIF) प्री-ऑस्कर कॉकटेल पार्टी में शिरकत की थी तो प्रियंका WME प्री-ऑस्कर पार्टी में दिखीं. पार्टी में दीपिका ने एसिमिट्रिकल ड्रेस पहनी थी.
ऑस्कर्स के बारे में ये बातें क्या जानते हैं आप...
वहीं प्रियंका ने भी इस पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस पहनी. और इन तस्वीरों से ऐसा लगता है कि इस 'देसी गर्ल' ने विदेश में अपने कई क्लोज फ्रेंड्स बना लिए हैं.
ऑस्कर के रेड कार्पेट पर प्रियंका का जलवा...
याद दिला दें कि पिछले साल ऑस्कर इवेंट में प्रियंका का पहना वाइट गाउन खासा पॉपुलर हुआ था और इंटरनेट पर खूब सर्च भी किया गया था.