scorecardresearch
 

Oscars 2017: अवॉर्ड्स से पहले ऑस्कर पार्टीज में प्रियंका-दीपिका का 'ब्लैक मैजिक'

हॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद प्रियंका चोपड़ा और दीपिका ऑस्कर अवॉर्ड्स से पहले होने वाली पार्टीज में दिखीं. दोनों ने ही इन पार्टीज के लिए ब्लैक ड्रेस को प्रिफरेंस दी...

Advertisement
X
ऑस्कर पार्टीज प्रियंका चाेपड़ा और दीपिका
ऑस्कर पार्टीज प्रियंका चाेपड़ा और दीपिका

Advertisement

जब से प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड की फिल्में की हैं, तभी से हर खास मौके पर उन पर नजर रहती है.

ऑस्कर 2017 के इवेंट को लेकर भी ऐसा ही था. हालांकि दीपिका ने तो इस इवेंट के रेड कार्पेट पर होने की बात से इनकार कर दिया था, लेकिन प्री-अवॉर्ड्स पार्टी में वह ब्लैक ड्रेस में खूब चमक रही थीं.

वहीं पिछले साल से ऑस्कर में डेब्यू करने वालीं प्रियंका चोपड़ा भी एक प्री-ऑस्कर पार्टी में दिखीं. उन्होंने भी फैशन की सबसे सेफ स्टेटमेंट को चुना. यानी वह भी ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने एक सेल्फी के साथ इस इवेंट में अपनी मौजूदगी के बारे में पहले ही बता दिया था.

Oscars 2017: 'स्लमडॉग मिलेनियर' का यह स्टार क्या बना पाएगा रिकॉर्ड

बता दें कि दीपिका ने विमेन इन फिल्म (WIF) प्री-ऑस्कर कॉकटेल पार्टी में शिरकत की थी तो प्रियंका WME प्री-ऑस्कर पार्टी में दिखीं. पार्टी में दीपिका ने एसिमिट्र‍िकल ड्रेस पहनी थी.

Advertisement

ऑस्कर्स के बारे में ये बातें क्या जानते हैं आप...

वहीं प्रियंका ने भी इस पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस पहनी. और इन तस्वीरों से ऐसा लगता है कि इस 'देसी गर्ल' ने विदेश में अपने कई क्लोज फ्रेंड्स बना लिए हैं.

ऑस्कर के रेड कार्पेट पर प्रियंका का जलवा...

याद दिला दें कि पिछले साल ऑस्कर इवेंट में प्रियंका का पहना वाइट गाउन खासा पॉपुलर हुआ था और इंटरनेट पर खूब सर्च भी किया गया था.

Advertisement
Advertisement