फिल्मों के सबसे बड़े अवॉर्ड्स पर फिर एक बार दुनिया की नजरें हैं. जहां La La Land को इस बार सबसे ज्यादा, 14
नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं नजरें Lion के लिए देव पटेल पर भी हैं.
एआर रहमान सहित इन 5 भारतीयों ने जीता है Oscar
इन दोनों के लिए ऐसे और भी फैक्टर्स हैं जो 2017 के ऑस्कर अवॉर्ड्स को दिलचस्प बनाते हैं. जानें इनके बारे में -
1. La La Land को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
अभी तक टाइटैनिक समेत तीन फिल्मों ने 11 ऑस्कर एक साथ जीते हैं. वहीं Oscars 2017 की लिस्ट में म्यूजिकल
ड्रामा फिल्म La La Land को 14 नॉमिनेशन मिले हैं.
यह फिल्म सभी की फेवरेट भी बताई जा रही है. तो देखते हैं कि La La Land क्या इतिहास बना पाती है...
2. 'स्लमडॉग' का स्टार फिर रेस में
देव पटेल को हमने सबसे पहले जाना था 'स्लमडॉग' मिलेनियर' से. यह फिल्म 10 नॉमिनेशन में से 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने
में कामयाब रही थी.
इस बार देव पटेल को बायोपिक 'लॉयन' के लिए सपोर्टिंग एक्टर का नॉमिनेशन मिला है. उम्मीद बहुत है कि देव ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत को जगह दिलाएंगे...
3. प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस
एक सेल्फी के साथ प्रियंका चोपड़ा ने Oscars 2017 में भी अपनी मौजूदगी कंफर्म की है. ऐसे में उनकी ड्रेस कितनी
खास होगी, यह जानने को देश बेताब है. आखिर ऑस्कर 2016 में जिस वाइट गाउन को प्रियंका ने पहना था, वह गूगल की
टॉप सर्च में शामिल हुआ था.
तो देखते हैं कि इस बार प्रियंका का ऑस्कर अंदाज कैसा होगा...
Oscars के Oops मूमेंट्स, दो साल लगातार गिरी थी ये एक्ट्रेस
4. #OscarsSoWhite का खत्म होगा विवाद
यह विवाद ऑस्कर अवॉर्ड्स के साथ अक्सर ही उठ जाता है. वैसे, अभी तक विनर्स लिस्ट भी इस विवाद को फिजूल का नहीं
कहतीं. इस बार ऑस्कर की रेस में 'हिडन फिगर्स' और 'मूनलाइट' जैसी फिल्में हैं. हैले बेरी ही अभी तक यह अवॉर्ड जीतने वालीं
ब्लैक एक्ट्रेस हैं.
11 Oscars पाने वाली ये हैं फिल्में, आपको कितने नाम हैं याद
इस बार की रेस में Moonlight जहां मियामी में बढ़े एक ब्लैक पुरुष की स्ट्रगल की कहानी है. वहीं 'हिडन फिगर्स' एक अफ्रीकन-अमेरिकन महिला की कहानी है जिसकी स्किल NASA के बड़े ऑपरेशन की सफलता का आधार बनी थी.
5. ट्रंप को लेकर क्या फिर होगी बयानबाजी
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अमेरिका के नए प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को लेकर मेरिल स्ट्रीप ने जो बयान दिया, उस पर खासा विवाद
हुआ था. वेस्ट में एक्टर्स यूं भी खुलकर बात कहने के लिए जाने जाते हैं.
देखते हैं, क्या ऑस्कर्स में ऐसी कोई स्टेटमेंट दी जाती है या नहीं.