Oscars 2017 का एक अट्रैक्शन फैक्टर सनी पवार भी थे. उन्होंने फिल्म 'लॉयन' में देव पटेल के बचपन का रोल किया था.
फिल्म में सहज अभिनय के चलते उन्होंने सभी का ध्यान खींचा तो हाल ही में हुए ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में भी वे दिल
जीतने में कामयाब रहे. अब वह दुनिया भर में अपनी पहचान बनाकर घर लौट आए हैं.
छोटी सी उम्र में बेहद लोकप्रियता पाने
वाले सनी का कहना है कि वह बहुत खुश हैं और उनको ऑस्कर्स अटेंड करके बहुत मजा आया.
पढ़ें: मुंबई की झुग्गी से OSCAR के रेड कार्पेट पर पहुंचे सनी की कहानी
मुंबई में कलिना के पास एक छोटी सी बस्ती में रहने वाले सनी पवार को पर्दे पर आने का शौक था. वह अक्सर अपनी मां से इस बारे में कहते भी थे. एयर इंडिया मॉडर्न स्कूल के छात्र सनी को इस रोल के लिए 2000 बाल कलाकारों के बीच से चुना गया था.
वहीं सनी के पापा को डर था कि कहीं इस फिल्म से उसका बचपन दांव पर न लग जाए. लेकिन अब उनको लगता है कि यह
उनके बेटे को आगे बढ़ने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें-
EXCLUSIVE: नवाजुद्दीन बोले- अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं इंडियन अवॉर्ड शो
5 साल पुरानी ड्रेस पहनकर ऑस्कर 2017 में पहुंची दीपिका!
...और इस बार की ऑस्कर विजेता है 'ला ला लैंड', नहीं...नहीं 'मूनलाइट'!
Oscars के Oops मोमेंट्स, फिल्म के नाम पर हुआ कंफ्यूजन