हाल ही में लॉस एंजेलिस में हुए ऑस्कर पुरस्कारों में इस साल दुनिया छोड़कर जाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई. इनमें बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी का भी नाम लिया गया.
नवाजुद्दीन ने बताया, ट्वीट इसलिए किया था क्योंकि इंडिया में होने वाले अवॉर्ड फंक्शन में अोमपुरी जी का जिक्र नहीं होता. उनके मरने के बाद कई अवॉर्ड फंक्शन हुए पर उनका जिक्र नहीं हुआ. एक एक्टर होकर ये महसूस होता है कि जिस इंसान ने सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दिया उसका जिक्र तक नहीं होता है. जो कमर्शियल अवॉर्ड फंक्शन है उसमें उनके बारे में दो शब्द भी कहा जाता तो अच्छा लगता. अब अवॉर्ड फंक्शन की विश्वसनीयता बिलकुल खत्म हो चुकी है. मेरी ओमपुरी जी के साथ यादें जुड़ी हैं. मेरी उनसे बहुत मुलाकात हुई और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे मौका मिला. 'बजरंगी भाईजान' की कई यादें भी जुड़ी है.
इसके बाद से भारतीय एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी नाराज हैं और इसे उन्होंने एक ट्वीट के जरिए जाहिर भी किया है. इसमें
उन्होंने लिखा है कि 'द अकादमी ऑस्कर' ने दिवंगत अभिनेता ओमपुरी को श्रद्धांजलि देकर सम्मान दिया, लेकिन बॉलीवुड के
अवॉर्ड फंक्शन में किसी ने एक शब्द भी उनके बारे में नहीं बोला.
वो 5 बातें जिनके लिए थी Oscars 2017 पर हमारी नजर...
...और इस बार की ऑस्कर विजेता है 'ला ला लैंड', नहीं...नहीं 'मूनलाइट'!
देखें ट्वीट -
@TheAcademy #Oscars paid homage 2 late #OmPuri, But in #bollywood award functions nobody converse single word for his contribution... SHAME
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) February 27, 2017
बता दें कि ओमपुरी का निधन 6 जनवरी को हुआ था. हाल ही में हुए अकेडमी अवॉर्ड्स में 'इन मेमोरियम' नाम का एक
सेगमेंट रखा गया था जिसमें बीते एक साल में दुनिया छोड़ कर जाने वाले स्टार्स को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान ओम पुरी
का नाम कैरी फिशर, प्रिंस, जेने वाइल्डर, माइकल किमिनो, पैटी ड्यूक, गैरी मार्शल, एंटन येल्चिन, मैरी टैलर मूर, कर्टिस
हैनसन और जॉन हर्ट के साथ लिया गया.