90वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फ्रांसेस मैकडोरमंड को दिया गया. उन्हें ये अवॉर्ड 'थ्री बिलबोर्ड्स' के मिला है. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 'डार्केस्ट ऑवर' के लिए गैरी ओल्डमैन को दिया गया. फिल्म डार्केस्ट ऑवर में गैरी ने विंस्टन चर्चिल का रोल निभाया है.
'द शेप ऑफ वॉटर' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
इस साल बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'द शेप ऑफ वॉटर' को दिया गया. बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए गूलेर्मो डेल टोरो को दिया गया. इस फिल्म में सैली हॉकिन्स ने मुख्य भूमिका निभाई है. ये अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा है. इसमें 1962 के बाल्टीमोर शहर की कहानी बताई गई है. एक सरकारी लेबोरेटरी के गूंगे चौकीदार को पानी में रहने वाले जीव से प्रेम हो जाता है. इसमें हॉकिंन्स को चौकीदार के रूप में दिखाया है, जो अपने घर में अकेली रहती हैं.
फिल्म 'डनकर्क'को 3 अवॉर्ड
अब तक सबसे ज्यादा 3 अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म 'डनकर्क' ने जीते हैं. इसे बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग और बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड दिया गया. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड सैम रॉकवेल ने जीत लिया है. ये उन्हें थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी के लिए दिया गया है.
ऑस्कर समारोह में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि
श्रीदेवी और शशि कपूर को श्रद्धांजलि
ऑस्कर अवॉर्ड्स में बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी और शशि कपूर को ऑस्कर में श्रद्धांजलि दी. बता दें 24 फरवरी को ही श्रीदेवी की दुबई के एक होटल के कमरे के बाथ टब में डूबने से मौत हो गई थी. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. वहीं 4 दिसंबर 2017 को 79 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर ने दुनिया को अलविदा कहा था. शशि कपूर कई सालों से किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे.