scorecardresearch
 

बॉबी देओल के करियर को OTT प्लेटफॉर्म से मिला बूस्ट, ये 2 प्रोजेक्ट साबित होंगे गेम चेंजर?

फैंस की नजरें बॉबी के इन दो प्रोजेक्ट्स पर टिकी हुई हैं. देखना होगा कि बॉबी देओल का सिक्का ओटोटी प्लेटफॉर्म पर कितना चल पाता है.डिजिटल दुनिया ने उन्हें खुद को साबित करने का फिर से मौका दिया है. अब ये बॉबी के ऊपर है कि वे इस मौके को कितना भुना पाते हैं.

Advertisement
X
बॉबी देओल
बॉबी देओल

Advertisement

फिल्म बरसात से 25 साल पहले अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले बॉबी देओल इंडस्ट्री में एक बार फिर से पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. बॉबी देओल को आज तक अपने भाई सनी देओल और पिता धर्मेंद्र जैसा मुकाम हासिल नहीं हुआ. बॉबी की शुरुआती फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया भी, लेकिन करियर की गाड़ी को बॉबी सफलता के साथ आगे नहीं ले जा सके. लंबे समय तक फ्लाप फिल्मों की मार झेलने के बाद बॉबी को सलमान खान ने रेस 3 से जोरदार कमबैक का मौका दिया.

डिजिटल दुनिया में चलेगा बॉबी का सिक्का?

दूसरी तरफ, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से बॉबी को करियर बूस्ट करने का सुनहरा मौका मिला है. खास बात ये है कि फिल्मों में जहां बॉबी सपोर्टिंग रोल्स तक सिमट कर रह गए थे, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉबी को बतौर लीड एक्टर काम करने का मौका मिल रहा है. उन्हें रोल्स में वैरायटी भी मिल रही है. ओटीटी पर बॉबी के दो बड़े प्रोजेक्ट रिलीज होने वाले हैं. ये दोनों ही प्रोजेक्ट एक्टर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Humare #Aashram ke dwaar jaldi hi aapke liye khul rahe hein ... “Bhala ho sabka bhala ho!!” @mxplayer @prakashjproductions @aaditipohankar @iamroysanyal @darshankumaar @goenkaanupriya @adhyayansuman @tridhac @vikramkochhar @tushar.pandey @sachinshroff1 @anurittakjha rajeevsiddhartha @parinitaaseth @tanmaay @preetithemountaingirl #JahangirKhan @kanuu7 #NavdeepTomar

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on

नेटफ्लिक्स पर फिल्म क्लास ऑफ 83 और एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम, दोनों में ही बॉबी का जबरदस्त अंदाज और स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर देखने को मिलेगा. क्लास ऑफ 83 इस साल 21 अगस्त को रिलीज होगी. इसे शाहरुख खान के बैनर तले बनाया गया है. इसमें बॉबी डीन विजय सिंह के रोल में दिखेंगे. ट्रेलर में बॉबी का अंदाज देख फैंस उनके कायल हो गए. वहीं प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम से बॉबी देओल अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. इसमें वे ढोंगी बाबा के रोल में दिख रहे हैं. ये सीरीज 28 अगस्त को रिलीज होगी.

नसीरुद्दीन शाह के बयान पर कंगना- इतने महान कलाकार की गालियां भी भगवान का प्रसाद

View this post on Instagram

When the system is in danger, and only the fearless can save it! @redchilliesent #ClassOf83Trailer out. Premieres 21st Aug on @netflix_in Directed by @atulsanalog . Produced by @iamsrk @gaurikhan , @_gauravverma

Advertisement

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on

सुशांत की कमाई पर मैनेजर का खुलासा, बीते 2-3 सालों में कमाए थे 30 Cr रुपये

फैंस की नजरें बॉबी के इन दो प्रोजेक्ट्स पर टिकी हुई हैं. देखना होगा कि बॉबी देओल का सिक्का ओटोटी प्लेटफॉर्म पर कितना चल पाता है. वैसे भी इन दिनों बड़े बड़े सितारे ओटीटी का रुख कर रहे हैं. डिटिजल प्लेटफॉर्म की वजह से स्क्रीन से गायब एक्टर्स को भी काम मिलने लगा है. बॉबी की बात करें तो डिजिटल दुनिया ने उन्हें खुद को साबित करने का फिर से मौका दिया है. अब ये बॉबी के ऊपर है कि वे इस मौके को कितना भुना पाते हैं.

Advertisement
Advertisement