रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की साथ में आई कुछ व्यक्तिगत तस्वीरें मीडिया में छपी थीं जिसको लेकर काफी बवाल भी उठा था. इसे लेकर कई तरह की बातें हुईं. ये तसवीरें तब ली गई थीं जब दोनों स्टार स्पेन में एक साथ छुट्टी मना रहे थे. रणबीर कपूर हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म बेशरम के प्रमोशन के लिए मुंबई आए हैं.
तो उन्होंने इससे जुड़े सभी लोगों के पूछे गए सवालों का बखूबी जवाब भी दिया. कई लोग कह रहे थे कि यह सब रणबीर की आने वाली फिल्म बेशरम की पब्लिसिटी के लिए किया गया है. जब रणबीर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरी और कटरीना की तस्वीरें बेशरम की पब्लिसिटी के लिए नहीं थीं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था और भला कोई भी अपनी पर्सनल तस्वीरें प्रचार के लिए क्यों इस्तेमाल करेगा."
हालाकि बातों ही बातों में उन्होंने कैटरीना को लेकर अपनी फिक्र भी जता दी थी. रणबीर श्रीलंका से बॉम्बे वेल्वेट का पहला शेड्यूल पूरा कर के मुंबई आ गए हैं और अब वे बेशरम के प्रमोशन के लिए जुट जाएंगे.