फिल्म अभिनेता सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद समूचा हिंदी सिनेमा उनके साथ खड़ा नजर आया, हालांकि उनका समर्थन करते हुए दो हस्तियों ने सड़क पर सोने वाले बेघर लोगों को निशाना बनाकर विवाद पैदा कर दिया.
इसके बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अभिजीत के ट्वीट की निंदा की. सोनाक्षी सिन्हा ने भी ट्वीट करके कहा कि इस तरह की बातें अशोभनीय है और आगे से उन्हें टैग न करें.
I support my friend but i would never support such insensitive and negative talk. Please dont tag me in ur tweets @abhijeetsinger sir.
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) May 6, 2015
वहीं, लेखक और गीतकार नीलेश मिश्रा ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनका लिखा एक गाना अभिजीत ने गाया.
Shame on you @abhijeetsinger I regret that I once wrote a song that you sang. What a shameful way to seek publicity. #SalmanKhan
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) May 6, 2015
Ashamed of Abhijit the singer and some Ejaz Khan. Bunch of idiots and non starters. How does Times Now get these losers on Prime Time
— rishi kapoor (@chintskap) May 6, 2015
हेमा मालिनी, सुभाष घई, अनिल शर्मा, रितेश देशमुख जैसी फिल्मी दुनिया से जुड़ी शख्सियतें उनके समर्थन में सामने आई हैं. उन्होंने अदालती फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करके सिर्फ यह कहा कि उनकी प्रार्थना सलमान के साथ है. इस 12 साल पुराने गैर इरादतन हत्या के मामले में 49 वर्षीय सलमान को दोषी पाया गया है. उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई है.
सलमान का समर्थन करते हुए गायक अभिजीत और ज्वेलरी डिजाइनर फराह अली खान ने फुटफाथ पर सोने वालों को निशाना बनाकर विवाद खड़ा कर दिया. उनकी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया में खिंचाई शुरू हो गई और उनकी टिप्पणियों को ‘संवेदनहीन’ करार दिया गया.
Shame on you @abhijeetsinger I regret that I once wrote a song that you sang. What a shameful way to seek publicity. #SalmanKhan
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) May 6, 2015
अभिजीत ने कई ट्वीट करके कहा, 'सिनेमा जगत के लोग सामने आइए, सलमान खान का खुलकर समर्थन करिए. फुटपाथ सोने के लिए नहीं होते. ड्राइवर या शराब की गलती नहीं है. सड़कें कारों और कुत्तों के लिए होती हैं, लोगों के लिए सोने के लिए नहीं.'
Roads are meant for cars and dogs not for people sleeping on them.. @BeingSalmanKhan is not at fault at all..@arbaazSkhan @sonakshisinha
— abhijeet (@abhijeetsinger) May 6, 2015
Mumbai ke road Aur footpath pe sone ka shauk hai ?? Y not at your village no vehicles to kill u.. Support @BeingSalmanKhan @sonakshisinha
— abhijeet (@abhijeetsinger) May 6, 2015
उन्होंने कहा, 'मुंबई के रोड और फुटपाथ पर सोने का शौक है? तो अपने गांव में क्यों नहीं जहां गाड़ियां आपको नहीं मारेंगी. सलमान खान का समर्थन करिए.'
Kutta rd pe soyega kutte ki maut marega, roads garib ke baap ki nahi hai I ws homles an year nvr slept on rd @BeingSalmanKhan @sonakshisinha
— abhijeet (@abhijeetsinger) May 6, 2015
फराह ने भी ट्विटर पर सरकार और बेघर लोगों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा, 'रिहायश की जिम्मेदारी सरकार की होनी चाहिए. किसी दूसरे देश में जहां कोई सड़क पर नहीं सोता, वहां सलमान गाड़ी किसी के ऊपर नहीं चढ़ाते. यह किसी ट्रेन के ड्राइवर को इस बात के लिए सजा देने जैसा है कि कोई पटरी पार करने का फैसला करता है और फिर मारा जाता है.'
The govt should be responsible for housing ppl.If no 1was sleeping on d road in any other country Salman wuld not have driven over anybody.
— Farah Khan (@FarahKhanAli) May 6, 2015
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि वह प्रार्थना कर रही थीं कि सलमान को कम सजा मिले. उन्होंने कहा, 'बहुत बुरा लग रहा है. प्रार्थना कर रही हूं कि सलमान को कम सजा मिले. सलमान और उसके परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है.'
Salman khan n all of us have to respect court verdict but we all know that salman is excellent as human who can't fight with destiny
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) May 6, 2015
फिल्म निर्माता सुभाष घई ने सलमान को एक ‘बेहतरीन’ इंसान बताते हुए ट्वीट किया, 'सलमान खान और हम सभी अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन हम सभी जानते हैं कि सलमान एक बेहतरीन इंसान हैं.'
संगीतकार और सलमान के करीबी मित्र वाजिद अली ने कहा, 'यह बहुत ही दुख भरा क्षण है. फैसले को लेकर दुखी हूं. सलमान भाई एक असाधारण और वास्तविक इंसान हैं. मुझे उम्मीद है कि वह इसे सही तरीके से लेंगे.' अली ने सलमान की ‘वांटेड’ और ‘दबंग’ जैसी फिल्मों के गीतों का संगीत तैयार किया था.
Hurts to think of what could happen. We will always be with you. Hope the judge sees the beauty of a human being that Salman Khan is.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 6, 2015
अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा कि हालांकि, कानून तो कानून है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सलमान का परिवार कानून का पालन करने वाला है और वे पहले ही 13 साल तक मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो चुके हैं. उन्हें परोपकारी काम और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जाना जाता है.'
It hurts when your own are punished, even if they are in the wrong. We love you and are standing by you
— Alia Bhatt (@aliaa08) May 6, 2015
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा, अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक, अभिनेता आयुष्मान खुराना, अभिनेता पुलकित सम्राट, अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता अजरुन कपूर, अभिनेता रिषि कपूर ने भी सलमान को दोषी ठहराए जाने पर दुख व्यक्त किया है.
Sometimes your personally attached to a person so reactions are emmotional he is family for me #IStandWithSalmanKhan
— Varun SURESH Dhawan (@Varun_dvn) May 6, 2015
अभिनेत्री प्रीति जिंटा और फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने फैसला सुनाये जाने के बाद सलमान के परिवार वालों से मुलाकात की.
वहीं, जयपुर के एक एक्टिविस्ट सूरज सोनी ने बुधवार को झोटवाड़ा पुलिस स्टेशन में सलमान खान के खिलाफ एक लिखित शिकायत लेकर पहुंचे और एफआईआर दर्ज करनी चाही, लेकिन पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज नहीं की पर शिकायत रख ली है.