scorecardresearch
 

हमारी गुरु-शिष्य परंपरा सबसे पुरानी: अमिताभ बच्चन

बिग बी ने शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु-शिष्य संस्कृति के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह हमारी विविधतापूर्ण और असाधारण संस्कृति की सबसे पुरानी परंपरा है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

बिग बी ने शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु-शिष्य संस्कृति के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह हमारी विविधतापूर्ण और असाधारण संस्कृति की सबसे पुरानी परंपरा है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'गुरु पूर्णिमा एक श्रद्धापूर्ण दिन है, इस दिन हम हमारे गुरुओं को याद करते हैं, उन्हें श्रद्धा एवं सम्मान देते हैं और जिंदगी एवं जीवन के मार्गदर्शन के लिए उनसे आशीर्वाद लेते हैं.

Advertisement

हम विद्वान गुरुओं की प्रशंसा एवं आदर करते हैं और उन्हें पूजते हैं. वे हमें दिशा और वजह देते हैं. तालीम और मार्गदर्शन. सीख और जिंदगी.' उन्होंने लिखा, 'वे जो कुछ भी हैं, सम्मान और प्रशंसा के साथ हैं. वे आधार हैं. वे ऊपर और हम चरणों में हैं.. गुरु-शिष्य.'

अमिताभ ने आगे अपने पिता के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के प्रोफेसर से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पीएचडी के छात्र बनने के सफर के बारे में लिखा.

इनपुट: IANS

 

Advertisement
Advertisement