फिल्म निर्माता सुरेश नकुम का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'हेलन' में एक्ट्रेस पूनम पांडे का हीरो ढूंढने के लिए 'कौन बनेगा पूनम का हीरो' नाम से रखी गई कॉन्टेस्ट में 25,000 से भी ज्यादा लोगों के आवेदन मिले हैं.
नकुम ने एक इंटरव्यू में बताया, 'कौन बनेगा पूनम का हीरो' कॉन्टेस्ट को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, वह फिल्म की टीम के लिए बेहद खुशी की बात है. यहां तक कि मैंने शूटिंग शुरू होने से पहले किस बॉलीवुड फिल्म को लेकर भी इस तरह की प्रतिक्रिया कभी नहीं देखी.' उन्होंने कहा कि पूनम का जोड़ीदार बनने की कोशिश करने के क्रम में उनके 25,000 से अधिक फॉलोअर्स ने अपनी वीडियो और ऑडियो क्लिप अपलोड की.
फिल्म 'हेलन' को वर्ल्ड नेटवर्क बैनर के तले नकुम और विपिन मेढ़ेकर बना रहे हैं.
इनपुट: IANS