scorecardresearch
 

आमिर की फिल्‍म 'पीके' के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 118 करोड़ में बिके

आमिर खान की चर्चित फिल्‍म 'पीके' के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को यूटीवी ने 118 करोड़ में खरीद लिया है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में किसी फिल्म के लिए यह अभी तक की सबसे बड़ी डील है. माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉलीवुड के 100 करोड़ क्‍लब को एक पड़ाव ऊपर ले जाने का माद्दा रखती है.

Advertisement
X
118 करोड़ में बिके 'पीके' के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स
118 करोड़ में बिके 'पीके' के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स

आमिर खान की चर्चित फिल्‍म 'पीके' के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को यूटीवी ने 118 करोड़ में खरीद लिया है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में किसी फिल्म के लिए यह अभी तक की सबसे बड़ी डील है. माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉलीवुड के 100 करोड़ क्‍लब को एक पड़ाव ऊपर ले जाने का माद्दा रखती है.

Advertisement

PK में पुलिसवाले बने आमिर खान!

गौरतलब है कि 'पीके' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और यह क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में आमिर खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं, हालांकि वह किस तरह की भूमिका में है इसे लेकर संशय की स्थि‍ति है. फिल्म के पोस्टर्स पहले ही चर्चा के केंद्र में हैं, वहीं बीते दिनों ट्विटर पर आमिर खान भोजपुरी भाषा में ट्वीट करते पाए गए, जिसे फिल्म से जोड़ कर देखा जा रहा है.

बताया जाता है कि फिल्म के लिए आमिर खान ने भोजपुरी सीखा है और अभी भी इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो आमिर पिछले 4 महीने से यह भाषा सीख रहे हैं. हैरत की बात यह है कि फिल्‍म की ज्‍यादातर शूटिंग राजस्‍थान में की गई है, ऐसे में आमिर, राजस्थान और यूपी-बिहार में बोली जाने वाली भोजपुरी का कनेक्शन फैंस के लिए अचरच में डालने वाला है.

Advertisement

फिल्‍म 'पीके' की डबिंग कर रहे आमिर हुए कैमरे में कैद

 

Advertisement
Advertisement