अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक जल्द ही ऑनलाइन रिलीज के लिए तैयार है. इस सीरीज में कई बढ़िया एक्टर्स ने काम किया है. इन्हीं में से एक है नीरज काबी. नीरज इस वेब सीरीज में न्यूज एंकर संजीव मेहरा का रोल निभा रहे हैं. सीरीज से उनके किरदार का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है.
कुछ ऐसा है संजीव मेहरा का किरदार
वीडियो से पता चलता है कि संजीव मेहरा निडर है, हर बात का सामना करने की हिम्मत करता है, उसे सब जानते हैं और कई उसे अपना आइडल भी मानते हैं. संजीव मेहरा कुछ ऐसा करता है, जिससे बात उसकी नौकरी और फिर जान पर आ जाती है. ऐसे में वो कैसे बचेगा और उसके खिलाफ कौन खड़ा है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
View this post on Instagram
श्वेता तिवारी की जिंदगी पर बोली बेटी पलक, मैंने उन्हें सबकुछ सहते देखा...
इससे पहले एक्टर जयदीप अल्हावत के रोल हाथीराम चौधरी के बारे में एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो में दिखाया गया था कि कैसे हाथीराम चौधरी को सभी एक कमजोर मानते हैं और वो इससे परेशान है. ऐसे में वो अपनी काबिलियत साबित करने के लिए हथकंडे अपनाने वाला है. हालांकि हाथीराम न्याय करना चाहता है लेकिन वो जो सोच रहा है वो कर पाएंगे आया फिर खुद किसी बात का शिकार हो जाएगा?
View this post on Instagram
koi saath de ya na de, hathi ram #PaatalLok mein chhupa sach dhoond kar rahega. new series, may 15
कैसे शूट हुआ पॉपुलर शो शक्तिमान, तस्वीरों में देखें पर्दे के पीछे की कहानी
बता दें कि पाताल लोक, 15 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. इस वेब सीरीज में नीरज काबी और जयदीप अल्हावत के साथ अभिषेक बनर्जी और अन्य एक्टर्स ने काम किया है. इसे अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले बनाया गया है और इसकी कहानी सुदीप शर्मा ने लिखी है.