इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर को अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक की रिलीज का इंतजार था. ये सीरीज 15 मई 2020 को रिलीज कर दी गई. इसकी रिलीज के पहले ही दिन, इस कॉप ड्रामा-इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर ने दर्शकों को प्रभावित किया है. वेब सीरीज की हर तरफ खूब प्रशंसा की जा रही है और इस वेब सीरीज पर क्रिटिक्स के भी काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं.
दर्शकों द्वारा मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स की खुशी में प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा और पाताल लोक की टीम ने एक वर्चुअल पार्टी रखी. इसमें वेब सीरीज की सफलता का जश्न मनाया गया. अनुष्का ने पार्टी की झलक साझा करते हुए अपने सोशल मीडिया पर पार्टी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें वे टीम के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "आजकल के दौर में सक्सेस पार्टी कुछ ऐसी दिखती है. प्राइम वीडियो पर पाताल लोक स्ट्रीम कर रहा है. अपनी इस शानदार टीम के साथ मैंने खूब एंजॉय किया.''
View this post on Instagram
PVR का फिल्म मेकर्स से निवेदन, 'थिएटरों के खुलने का करें इंतजार'
विराट कोहली को पसंद आई वेब सीरीज पाताल लोक, अनुष्का के लिए बोला ये
नौ एपिसोड की यह क्राइम थ्रिलर सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुई कुछ शानदार वेब सीरीज में शुमार की जाने लगी है. सीरीज में जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा नीरज काबी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. अभिषेक बनर्जी इस वेब सीरीज में निगेटिव रोल में हैं. पातळ लोक में दिखाया गया है कि ये दुनिया तीन भागो में बटी हुई है.
रिलीज होते ही अमेजन प्राइम पर उमड़ पड़े लोग
पाताल लोक अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इस वेब सीरीज ने ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही जबरदस्त हाइप क्रिएट की हुई है. और वेब सीरीज रिलीज होने के बाद भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल नजर आ रही है.