भारतीय मूल की अमेरिकी एक्टर, सुपरमॉडल और कुक बुक लेखिका पदमा लक्ष्मी एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, पदमा ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर बीते दिनों एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो ग्रे कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं. यह फोटो वायरल हो गई है, लेकिन खास बात यह है कि फोटो इसके साथ लिखे गए कैप्शन के कारण वायरल हुई है.
कभी रिचर्ड गेरे और सलमान रुश्दी के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में रहीं पदमा लक्ष्मी ने अपनी इस ताजा फोटो में अपने एक दोस्त के विचार को साझा किया है. पदमा ने लिखा है, 'मेरे एक दोस्त का कहना है कि इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है जैसे मेरे पास पेनिस है. लोग सोच सकते हैं कि कहीं वह गे तो नहीं है...'
पदमा लक्ष्मी की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर दो हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.